वर्ग दो से आठ तक के पुनरावृत्ति परीक्षा में 48 हजार बच्चों ने लिया भाग
सभी सरकारी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में सोमवार से पुनरावृत्ति मूल्यांकन/परीक्षा शुरू हुई। ढाका प्रखंड के 199 विद्यालयों में लगभग 48,000 बच्चों ने भाग लिया। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई,...
सिकरहना, निज संवाददाता। सभी सरकारी प्राथमिक व मध्य वद्यिालयों में सोमवार से पुनरावृत्ति मूल्यांकन / परीक्षा शुरू हुई। ढाका प्रखंड के 199 प्राथमिक व मध्य वद्यिालयों में यह परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें करीब 48 हजार बच्चे शामिल हुए। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली में गणित व दूसरी पाली में पर्यावरण अध्ययन / वज्ञिान की परीक्षा हुई। पहली पाली सुबह 7 से 9 बजे तक व दूसरी पाली 10 से 12 बजे तक हुई। पहली पाली में वर्ग 2 से 8 तक के बच्चे शामिल हुए, जबकि दूसरी पाली में वर्ग 4 से 8 तक के बच्चे शामिल हुए। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने के कुछ देर पहले ई शक्षिा कोष पोर्टल से डाऊनलोड किया गया। स्कूलों में फोटो स्टेट की सुविधा नहीं होने के कारण ब्लैक बोर्ड पर प्रश्नों को लिखकर इसका उत्तर देने का नर्दिेश दिया गया था। परीक्षा में पिछले वर्ग के प्रश्न पूछे गए थे। यानी कि जो वर्ग 5 के छात्र थे उन्हें वर्ग 4 से प्रश्न पूछे गए थे। परीक्षा को लेकर बच्चों में उत्साह देखा गया। मध्य वद्यिालय बिसरहिया के एचएम उमेश बैठा ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित की गई। समय पर बच्चे स्कूल में पहुंच गए थे। उत्क्रमित मध्य वद्यिालय हरदिया के एचएम कुमार जयंत ने बताया कि परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पूर्व ई शक्षिा कोष पोर्टल से प्रश्न पत्र लिया गया और उसे बोर्ड पर लिखकर बच्चों को इसका हल करने के लिए कहा गया। मंगलवार को पहली पाली में हन्दिी / उर्दू व दूसरी पाली में संस्कृत / अहन्दिी भाषी के लिए राष्ट्रभाषा हन्दिी की परीक्षा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।