चकिया में 34513 बच्चों ने परीक्षा में शामिल हुए
चकिया प्रखंड के 168 प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में सोमवार से वर्ग 2 से 8 के छात्रों के लिए पुनरावृत्ति कार्य की परीक्षा शुरू हुई। पहले दिन गणित, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान की परीक्षाएं आयोजित की गईं।...
Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 29 April 2025 12:23 AM

चकिया, एक संवाददाता। चकिया प्रखंड के 168 प्राथमिक व मध्य वद्यिालय में सोमवार से वर्ग 2 से 8 में नामांकित बच्चों का पुनरावृति कार्य का परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में गणित तथा दूसरे पाली में सामाजिक वज्ञिान व वज्ञिान विषय की परीक्षा हुई। प्रखंड शक्षिा पदाधिकारी शशांक चौबे ने बताया कि परीक्षा में प्रखंड क्षेत्र के वद्यिालयों में वर्ग 2 के 4583, वर्ग 3 के 5565, वर्ग 4 के 5871, वर्ग 5 के 4832, वर्ग 6 के 4124, वर्ग 7 के 4643 तथा वर्ग 8 के 4895 सहित 34513 बच्चों ने परीक्षा में शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।