Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar police transfer Large scale transfer posting in Bihar 73 DSPs transferred See full transferred list

बिहार में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर-पोस्टिंग, 73 डीएसपी का तबादला; कौन कहां गए? देखें लिस्ट

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन की नई सरकार ने चुनावों के मद्देनजर बड़े पैमाने पर अब बिहार पुलिस सेवा के 73 अफसरों को ट्रांसफर किया है। 73 डीएसपी को नई पोस्टिंग मिली है।

Malay Ojha हिन्दुस्तान, पटनाTue, 30 Jan 2024 09:49 PM
share Share

नीतीश सरकार ने बिहार पुलिस सेवा (बिपुसे) के 73 पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है। ये सभी डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) या एसडीपीओ (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी) एवं समकक्ष रैंक के पदाधिकारी हैं। इनकी तैनाती नए स्थान पर करते हुए गृह विभाग ने मंगलवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। यह अधिसूचना दो हिस्से में है। एक में 30 और दूसरे में 43 पदाधिकारियों की सूची है।

संजय कुमार-1 को जमालपुर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-9, पंकज कुमार रावत को सिमुलतला में सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय, असफाक अंसारी को बोधगया स्थित बिहार विशेष सशश्त्र पुलिस-3, इम्तेयाज अहमद को विशेष कार्य बल, राकेश कुमार को लखीसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, आलोक रंजन को पूर्णिया अपर पुलिस अधीक्षक, विरेन्द्र कुमार साहू को बिहार पुलिस मुख्यालय में पुलिस उपाधीक्षक, मो. तनवीर अहमद को कटिहार स्थित बीसैप-7, पंकज कुमार को मुंगेर अपर पुलिस अधीक्षक, अजय कुमार सिंह को सीवान सदर एसडीपीओ, प्रभाकर तिवारी को पटना रेल पुलिस उपाधीक्षक, रश्मि को मधुबनी पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), निशित प्रिया को पटना रेल पुलिस उपाधीक्षक, अमरकांत चौबे को जमुई के बीसैप-11, अमित कुमार को राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी, गौरव कुमार को बिशेष कार्य बल, गुलशन कुमार को पटना विशेष कार्य बल में पुलिस उपाधीक्षक, चंदन कुमार को मुंगेर के खड़गपुर एसडीपीओ, सुशांत कुमार चंचल को गया के टेकारी का एसडीपीओ, मंगलेश कुमार सिंह को भागलपुर विधि-व्यवस्था पुलिस उपाधीक्षक, मुकेश कुमार ठाकुर को सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर का एसडीपीओ, बिनोद कुमार को बांका पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), डीएसपी फिरोज आलम को पुलिस मुख्यालय में पदस्थापन की प्रतिक्षा में, आलोक कुमार को सहरसा सदर एसडीपीओ, संतोष कुमार को राजगीर बिहार पुलिस अकादमी, आलोक कुमार सिंह-1 को गया रेल डीएसपी, संजीव कुमार सिंह को आरा स्थित अश्वारोही विशेष सशस्त्र पुलिस में डीएसपी, ममता प्रसाद को बगहा के वाल्मिकीनगर बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बल डीएसपी, विनोद कुमार सिंह को पटना बीसैप-16 में डीएसपी, देवेंद्र प्रसाद को पटना पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण कार्यालय में डीएसपी, बृजनंदन मेहता को कटिहार बीसैप-7 और अजय कुमार को राजगीर बिहार पुलिस अकादमी में डीएसपी बनाया गया है।

इसके अलावा अजित कुमार को सहरसा साइबर क्राइम डीएसपी, राघवेंद्र मणि त्रिपाठी को बक्सर यातायात डीएसपी, दीपक कुमार को सीतामढ़ी यातायात डीएसपी, ऋषव शिव रंजन को नवादा यातायात, राजन कुमार को जमुई साइबर क्राइम, आशीष राज को समस्तीपुर यातायात, मो. आदिल बेलाल को रोहतात यातायात डीएसपी, सुत्रिता कुमारी को लखीसराय साइबर क्राइम, शैलेश प्रीतम को सीवान यातायात, अवंतिका दिलीप कुमार को गोपालगंज साइबर क्राइम, चांदनी सुमन को वैशाली साइबर क्राइम डीएसपी, विवेक दीप को भोजपुर साइबर क्राइम, सीमा देवी को मुजफ्फरपुर साइबर क्राइम, अभिषेक कुमार को मोतिहारी यातायात, अभिजीत कौर को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो डीएसपी, स्टीवी सिंह को रोहतास साइबर क्राइम, नवनीत कुमार को जहानाबाद यातायात, प्रवीण कुमार को सहरसा यातायात, साक्षी राय को गया साइबर क्राइम, रीता सिन्हा को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो डीएसपी, चंद्र भूषण को खगड़िया यातायात, सुमित कुमार आर्य को पटना बिशेष कार्य बल डीएसपी, आशुतोष रंजन को पटना विशेष कार्य बल, रेणु कुमारी को जहानाबाद साइबर क्राइम, अनु कुमारी को औरंगाबाद साइबर क्राइम, स्वाति कृष्णा को आर्थिक अपराध इकाई में डीएसपी, कृति कमल को पूर्णिया साइबर क्राइम डीएसपी, रजिया सुल्तान को बक्सर साइबर क्राइम, अनिकेत अमर को भभुआ साइबर क्राइम और काजल जायसवाल को आर्थिक अपराध इकाई में डीएसपी के पद पर तैनात किया गया है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें