Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar crime news purnia police disclosed in 72 hours by former rjd leader shakti singh mallik murder case family members accused tejashwi yadav and tej pratap

पुलिस ने किया खुलासा, रुपयों के लेनदेन में हुई थी RJD के पूर्व नेता की हत्या, परिजनों ने तेजस्वी और तेजप्रताप पर लगाए थे आरोप

राजद के पूर्व नेता शक्ति मल्लिक हत्याकांड मामले का एसपी विशाल शर्मा ने 72 घंटे में खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड में शामिल शार्प शूटर समेत सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में...

Malay Ojha पूर्णिया हिन्दुस्तान टीम, Wed, 7 Oct 2020 09:52 PM
share Share

राजद के पूर्व नेता शक्ति मल्लिक हत्याकांड मामले का एसपी विशाल शर्मा ने 72 घंटे में खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड में शामिल शार्प शूटर समेत सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त पांच कट्टा, तीन कारतूस, पांच मोबाइल एक चाकू एवं घटना में उपयोग किये गए दो बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है। मामले में किसी भी प्रकार का राजनीतिक एंगल होने की बात पुलिस के द्वारा नहीं बताई गई।

एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि पैसे के लेन-देन में शक्ति मल्लिक की हत्या की गई है। हत्या के बाद उसमें शामिल बदमाशों के गिरोह को चिह्नित कर गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। सदर एसडीपीओ आनन्द कुमार पाण्डेय सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। घटना में संलिप्त बदमाश अफताब एवं तनबीर अंजुम  को 01 देसी पिस्तौल एवं एक मोबाइल फोन के साथ उसके घर से तथा अफताब को घटना में प्रयुक्त एक देसी कट्टा, एक स्मार्टफोन और पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार लोगों में  आफताब आलम निवासी मधुबनी सिपाही टोला, सलीम उर्फ पच्चपन निवासी रामपुर थाना केनगर, जुनैद निवासी रंगपुरा थाना मीरगंज, निवासी रंगपुरा थाना मीरगंज, एकाम खान उर्फ मिराज निवासी महादेवगंज थाना मुफसिल साहेबगंज  जिला साहेबगंज,  निवासी रंगपुरा थाना मीरगंज, तनबीर निवासी माधोपाड़ा अरबिया कॉलेज रोड थाना केहाट सहायक शामिल हैं। 

ब्याज पर लिये थे 70 हजार रुपये
एसपी ने बताया कि शक्ति मल्लिक से ब्याज पर 70 हजार रुपये लिए थे। उसी रुपए के लिए वह तगादा करने लगे और सादे स्टाम्प पर इसका हस्ताक्षर करवाकर डायरी में 70 हजार रुपये के बदले दो लाख 10 हजार  रुपए की मांग करने लगा। इसी तरह तनबीर अंजुम ने 95 हजार रुपए शक्ति मल्लिक से ब्याज पर लिया था। इसको देने के तुरंत बाद ब्याज सहित शक्ति मल्लिक एक  लाख पांच हजार तीन सौ रुपये मांगने लगा। नहीं देने पर दुकान में तोड़-फोड़ की। तनबीर अंजुम ने जब अरबिया कॉलेज के पास दोबारा दुकान खोली तो उसे भी शक्ति मल्लिक ने पुनः तोड़ दिया।

रुपया नही देने पर बना लेता था बंधक
एसपी ने बताया कि तनबीर और अफताब को शक्ति मल्लिक अपने पास रखकर तरह-तरह काम करवाता था। साथ ही इन दोनों को मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करता और देर रात उन्हें अपने घर जाने देता था। इससे दोनों काफी परेशान  हो गए थे। इसके साथ ही अर्चना देवी नाम की एक महिला, जो मुर्गी फार्म के पास रहती थी, उसे एवं उनके पति-चंदन कुमार गुप्ता के साथ भी अमर्यादित व्यवहार तथा समाज के सामने बेइज्जत करता था। इसी प्रकार कई महिलाओं के साथ शक्ति मल्लिक का व्यवहार अमर्यादित था। ये सब देखते हुए ये दोनों ने शक्ति मल्लिक को रास्ते से हटाने की साजिश रची। 

घटना में संलिप्त बदमाश सलीम उर्फ पच्चपन, जुनैद , अफरोज, एकाम खान उर्फ मिराज एवं  युसूफ के साथ मिलकर चार अक्टूबर को 3.30 बजे शक्ति मल्लिक के घर की चहारदीवारी पार बाथरूम घुस गए और घात लगाकर बैठकर दरवाजा खुलने का इंतजार करने लगे। करीब 06:30 बजे शक्ति मलिक ने घर का दरवाजा खोला। इनमें से चार-पांच बदमाशों ने घर में घुसकर शक्ति मलिक पर कई राउन्ड गोली चलाकर कर उसकी हत्या कर दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें