Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar crime: brutally killed to middle-aged man by beaten upin Bhawanipur police station area of Purnia

Bihar Crime: पूर्णिया में अधेड़ की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या, तीन युवकों पर नामजद केस

बिहार के पूर्णिया जिले में अपराध का ग्राफ धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। फरवरी माह में यहां हत्या की कम से कम तीन घटनाएं घटी हैं। ताजा मामला जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र का है। यहां श्रीपुर मिलिक पंचायत के...

Sunil Abhimanyu पूर्णिया, एक संवाददाता, Sat, 20 Feb 2021 10:59 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के पूर्णिया जिले में अपराध का ग्राफ धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। फरवरी माह में यहां हत्या की कम से कम तीन घटनाएं घटी हैं। ताजा मामला जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र का है। यहां श्रीपुर मिलिक पंचायत के छोटी भंडसार गांव में एक अधेड़ की पीट पीटकर हत्या कर दी  गई है।

हत्यारों ने निर्मम हत्या के बाद शव को अन्यत्र फेंक दिया। मृतक श्रीपुर मिलिक पंचायत के छोटी भंसार निवासी गुलाब खान का बेटा मोसिम शिकारी था। मृतक के परिजनों ने तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए भवानीपुर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें