Hindi Newsबिहार न्यूज़stone pelting on devotees when they return from durga mandir in darbhanga

बिहार में मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं पर पथराव, मोहम्मद अलाउद्दीन के घर की छत पर नजर आए पत्थरबाज; तनाव

  • मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस पथराव का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक छत से महिलाएं और पुरुष ईंट और पत्थर फेंक रहे हैं। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान डॉट कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 31 March 2025 08:05 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं पर पथराव, मोहम्मद अलाउद्दीन के घर की छत पर नजर आए पत्थरबाज; तनाव

दरभंगा में दुर्गा मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं पर पथराव किया गया है। पथराव का आरोप दूसरे समुदाय के लोगों पर लगा है। श्रद्धालुओं पर पथराव किए जाने की वजह से इलाके में तनाव की स्थिति है। इसके बाद से वहां पुलिस बल की तैनाती है। बताया जा रहा है कि पथराव के दौरान वहां भगदड़ की स्थिति बन गई और महिला श्रद्धालु इधर-उधऱ भागने लगीं। कुछ महिलाएं भागने के दौरान गिर भी गई थीं। 

घटना कुशेश्वर स्थान थाना इलाके के केवटगामा पंचायत के पछियारी गांव की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि चैत्र नवरात्र के पहले दिन यानी शनिवार को कुछ श्रद्धालु दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना कर लौट रहे थे और इसी दौरान एक घर की छत से उनपर पत्थर फेंके गए। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि मोहम्मद अलाउद्दीन के घर की छत से इन श्रद्धालुओं पर पत्थर फेंके गए हैं।

ये भी पढ़ें:स्मार्ट मीटर कंपनी के इंजीनियर के सीने में आर-पार किया चाकू, बिहार में हत्या
ये भी पढ़ें:मैट्रिक परीक्षा में सेकंड डिवीजन आया, बिहार में छात्रा ने उठा लिया भयानक कदम

इस पूरी घटना के बाद गांव में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बन गई है। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस पथराव का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक छत से महिलाएं और पुरुष ईंट और पत्थर फेंक रहे हैं। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान डॉट कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है। फिलहाल इस पत्थरबाजी में भी कई लोगों को पत्थर लगी है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

इधर मामले की सूचना मिलने के बाद कुशेश्वर स्थान थाना समेत कई अन्य थानों की पुलिस बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह वहां शांति व्यवस्था को काबू किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूरे मामले पर जिले के एसपी ने कहा है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। यह भी कहा जा रहा है कि होली के मौके पर भी यहां दो समुदाय के बीच मारपीट हुई थी। लाठी-डंडों से हुई इस मारपीट में कई लोग जख्मी भी हुए थे। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा मामले को शांत कराया था।

दरभंगा के एसएसपी, जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा कि कलश स्थापित कर लौट रहे श्रद्धालुओं पर कुछ पत्थर फेंके गये थे। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है। वहां पुलिस बल को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। पत्थर फेंकने वाले शरारती लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:कोई पिता के पास भागा तो कोई प्राइवेट जॉब करने लगा, तनिष्क के 10 लुटेरे अरेस्ट
अगला लेखऐप पर पढ़ें