करझौंसा में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर मजदूर की मौत, परिवार में कोहराम
जर्जर तारों को नहीं बदल रही है विभाग, वर्षों से कवर तार लगाने की मांग कर रहे हैं ग्रामीणजर्जर तारों को नहीं बदल रही है विभाग, वर्षों से कवर तार लगाने

कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। कटोरिया थाना क्षेत्र के करझौंसा चौक के समीप शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से झुलसकर जख्मी हो गया। मृतक कटोरिया थाना क्षेत्र के गढ़ना गांव निवासी अरुण शर्मा का पुत्र नीबू शर्मा (30) बताया गया है। वहीं जख्मी कटोरिया थाना क्षेत्र के राजवाड़ा निवासी फागू यादव का पुत्र अनिल यादव (35) है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया। जबकि जख्मी का ईलाज बांका सदर अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, नीबू शर्मा अपने साथी अनिल यादव एवं अन्य के साथ मिलकर करझौंसा में पिछले 15 सालों से लोहे की दुकान चलाता था। शनिवार की सुबह दुकान के ठीक पीछे स्थित एक मोबाइल टॉवर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली तार अचानक टूटकर उनकी दुकान की छत पर गिर गई। करीब 10 बजे नीबू, टॉवर के पास स्थित चापाकल से पानी लेने जा रहा था। उसे इस खतरे की कोई जानकारी नहीं थी। उसी समय हवा के झोंके से टूटकर गिरा बिजली का तार सीधे नीबू के संपर्क में आ गया। तार में करंट था, जिससे नीबू शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उसका साथी अनिल यादव भी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी कटोरिया पुलिस को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे तथा तत्काल जख्मी अनिल को बांका अस्पताल पहुंचाया। साथ ही मामले की छानबीन कर नीबू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता सौरभ कुमार ने कहा कि घटना की जांच कराई जा रही है। जल्द ही क्षेत्र में सभी जर्जर तारों को बदला जाएगा। साथ ही ग्रामीण इलाकों में कवर तार लगाया जाएगा। मालूम हो कि विगत तीन दिनों पूर्व कटोरिया के पास ही हाई टेंशन तार की चपेट में आए बराती बस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी तथा 18 लोग जख्मी हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।