police arrested ten miscreants involve in loot in tanishq jewellers showroom arrah कोई पिता के पास भागा तो कोई प्राइवेट जॉब करने लगा, तनिष्क ज्वेलर्स के 10 लुटेरे अरेस्ट; गहनों की अब भी तलाश, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़police arrested ten miscreants involve in loot in tanishq jewellers showroom arrah

कोई पिता के पास भागा तो कोई प्राइवेट जॉब करने लगा, तनिष्क ज्वेलर्स के 10 लुटेरे अरेस्ट; गहनों की अब भी तलाश

  • सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस तकनीकी सूत्र के उनके ठिकानों तक पहुंच गयी। उसके बाद पुलिस ने सभी दस अपराधियों को छत्तीसगढ़, जम्मू और हरियाणा से दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर अलग अलग जगहों से लूटे गए जेवर और पिस्टल बरामद किए गए।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान संवाददाता, आराMon, 31 March 2025 06:28 AM
share Share
Follow Us on
कोई पिता के पास भागा तो कोई प्राइवेट जॉब करने लगा, तनिष्क ज्वेलर्स के 10 लुटेरे अरेस्ट; गहनों की अब भी तलाश

बिहार के आरा में शादी के लिए आभूषण और रिंग सेरेमनी के लिए अंगुठी खरीदने के बहाने तनिष्क शोरूम पहुंचे अपराधी दस करोड़ के जेवरात लूट कर भाग निकले थे। लूट की सूबे की अबतक की सबसे बड़ी सोना लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पुलिस से बचने के लिए हरियाणा, जम्मू और छत्तीसगढ़ राज्य चले गए थे। वहां किसे न पिता के पास शरण ले रखी, तो कोई प्राइवेट काम करने लगा था।

हालांकि, सीसीटीवी फुटेज और पूर्व में गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के आधार पर चिन्हित लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस तकनीकी सूत्र के उनके ठिकानों तक पहुंच गयी। उसके बाद पुलिस ने सभी दस अपराधियों को छत्तीसगढ़, जम्मू और हरियाणा से दबोच लिया। उनकी निशानदेही पर अलग अलग जगहों से लूटे गए जेवर और पिस्टल बरामद किए गए।

ये भी पढ़ें:पटना पुलिस पर रोड़े बरसाए, आरोपी को छुड़ा ले गए; दारोगा समेत तीन पुलिसवाले जख्मी

गिरफ्तार अपराधियों में वैशाली के सदर थाना क्षेत्र के हरौली गांव निवासी अमित कुमार, नगर थाना क्षेत्र के बालादास मठ गांव निवासी नितिन कुमार, सराय थाने के कल्याणपुर गांव निवासी गौरव कुमार, महुआ थाना क्षेत्र के महुआ मुकुंदपुर गांव निवासी मो. चांद, महुआ गांव निवासी अभिषेक कुमार राजापाकर थाने के बाकरपुर बिकनपुर गांव निवासी सुमित कुमार उर्फ प्रिंस राजपूत, सदर थाना क्षेत्र के हरौली कचहरी गांव निवासी अभिमन्यु कुमार उर्फ खुदु उर्फ पगला शामिल थे।

इसके अलावा तिसियोता थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी प्रीतम कुमार उर्फ छोटू, उसी गांव के हिमांशु कुमार और अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के महेंद्रपुर गांव निवासी सूरज मंडल शामिल हैं। पुलिस के अनुसार इनमें सूरज मंडल, अमित, अभिमन्यु कुमार उर्फ पगला और सुमित उर्फ प्रिंस शोरूम में लूटपाट करने वालों में शामिल थे। सुमित उर्फ प्रिंस की निशानदेही पर पिस्टल, सुमित उर्फ प्रिंस के पास से चेन और गौरव कुमार की निशानदेही पर चेन और अभिषेक कुमार की निशानदेही पर सोने की चार बिस्कुट और एक अंगूठी बरामद की गयी है।

ये भी पढ़ें:कार की बोनट पर फंसे छात्र को सड़क पर घसीटता रहा, पटना में भयानक कांड

एनकाउंटर में मारा गया था लूट की घटना का गैंग लीडर

पश्चिम बंगाल की जेल में बंद मास्टरमाइंड वैशाली निवासी कुख्यात चंदन कुमार उर्फ प्रिंस और बक्सर निवासी शेरू सिंह के इशारे पर कथित तौर पर रचे गये तनिष्क शोरूम लूट कांड का गैंग लीडर अररिया निवासी चुनमुन झा उर्फ राकेश झा था। वह 22 मार्च की तड़के अररिया के नरपतगंज में शनिवार की अहले सुबह पुलिस एनकाउंटर में मारा था। अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के मजलिसपुर गांव का रहने वाला 28 वर्षीय चुनमुन झा उर्फ राकेश झा रेकी से लेकर डकैती कारित करने तक में शामिल था।

लूट की सीसीटीवी फुटेज में उसे देखा जा रहा है। वीडियो फुटेज में मास्क लगाए और ग्रीन रंग की प्रिंटेड टीशर्ट पहने चुनमुन झा को एक हाथ में पिस्टल लिये गहनों की लूटपाट करते देखा जा रहा है। जम्मू से गिरफ्तार उसका शागिर्द सूरज मंडल भी लूट की घटना में शामिल था। सीसीटीवी फुटेज में उसे शोरूम में हथियार के बल पर लूटपाट करते देखा जा रहा है।

आभूषण की बरामदगी को छापेमारी की जा रही

एसपी ने बताया कि घटना में शामिल चिन्हित अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी और अन्य आभूषण की बरामदगी को छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अन्य सभी अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है। संबंधित जिलों की पुलिस से भी संपर्क कर उनका इतिहास पता किया जा रहा है। छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष देवराज राय के अलावा नगर थानाध्यक्ष देवराज राय, नगर थाने के दारोगा सूरज सिंह, प्रमोद चौधरी, विजय सिंह, अरविंद कुमार और एसटीएफ की अधिकारी एवं जवान शामिल थे।

मुठभेड़ के बाद पकड़े गए थे दो अपराधी

दस मार्च की सुबह करीब साढ़े दस बजे शहर के सबसे व्यस्त शीशमहल चौक के पास तनिष्क शोरूम में दस मार्च धावा बोल अपराधियों ने करीब दस करोड़ के आभूषण की डकैती की गयी थी। सात-आठ की संख्या में रहे अपराधियों द्वारा आभूषण के अलावे कुछ नगदी और एक सिक्योरिटी गार्ड का लाइसेंसी हथियार छीन लिया गया था। हालांकि कुछ घंटे के भीतर ही बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा के समीप पुलिस द्वारा सारण जिले के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

ये भी पढ़ें:मैट्रिक परीक्षा में सेकंड डिवीजन आया, बिहार में छात्रा ने उठा लिया भयानक कदम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।