Hindi Newsबिहार न्यूज़stone pelting and tried to snatch gun from police team in darbhanga district bihar

पत्थर फेंका और हथियार छिनने की कोशिश, बिहार में पुलिस टीम पर हमला; सड़क पर बवाल

जख्मी पुलिस कर्मी अमित कुमार ने बताया कि हम लोग दोनों वारंटियों को गिरफ्तार कर ले जा रहे थे, तभी कुछ महिला-पुरुष उन्हें ले जाने से रोकने लगे। हमने उन्हें सरकारी काम में बाधा डालने से मना किया। इसके बाद वहां भीड़ जुट गयी और पुलिस पर पथराव किया जाने लगा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, नगर प्रतिनिधि, दरभंगाSat, 4 Jan 2025 02:42 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में पुलिस टीम पर हमला किया गया है। इस हमले में कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैंं। इस दौरान सड़क पर जमकर बवाल हुआ है। समस्तीपुर कोर्ट से जारी गिरफ्तारी व कुर्की वारंट में दरभंगा जिले में दो आरोपितों को शनिवार को गिरफ्तार कर ले जा रही लहेरियासराय थाने की पुलिस पर सैदनगर अभंडा में जानलेवा हमला किया गया। भीड़ ने पुलिस पर जमकर पथराव किया। इसमें दो सब इंस्पेक्टर व एक सिपाही जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच इमरजेंसी में ले जाया गया है। इस दौरान भीड़ ने एक पुलिस कर्मी से पिस्टल भी छीनने की कोशिश की।

जख्मी पुलिस कर्मी अमित कुमार ने बताया कि हम लोग दोनों वारंटियों को गिरफ्तार कर ले जा रहे थे, तभी कुछ महिला-पुरुष उन्हें ले जाने से रोकने लगे। हमने उन्हें सरकारी काम में बाधा डालने से मना किया। इसके बाद वहां भीड़ जुट गयी और पुलिस पर पथराव किया जाने लगा। इससे हम लोगों को चोट लगी। लोगों को डराने के लिए हमने पिस्टल निकली तो उसे कुछ लोगों ने छीनने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर अन्य पुलिस कर्मी वहां पहुंचे और भीड़ को खदेड़ दिया। इस दौरान लोगों ने वहां टायर जलाकर आगजनी भी की।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। एसएसपी ने बताया कि लहेरियासराय थाने की पुलिस ने समस्तीपुर फैमिली कोर्ट से निर्गत नोटिस के आधार पर दो वारंटियों को गिरफ्तार किया था। इसके विरोध में आरोपितों के परिजनों ने पुलिस पर हमला किया और मारपीट की। इसमें दो पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। पथराव में पुलिस की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। लोगों ने रोड पर टायर भी जलाए हैं। भीड़ को खदेड़ दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन लोगों की पहचान की जा रही है।

एसएसपी ने कहा कि छोटे बच्चों को भी उकसाकर उनसे भी पथराव कराया गया है। उन्होंने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की ओर से एक राउंड हवाई फ़ायरिंग करने की भी बात कही। एसएसपी ने कहा कि इस मामले में दोनों वारंटियों समेत अन्य कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें