Land Disputes in Tehsil Revenue Officials Corruption Exposed लेखपाल का घूस लेते वीडियो वायरल, एसडीएम ने किया निलंबित, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsLand Disputes in Tehsil Revenue Officials Corruption Exposed

लेखपाल का घूस लेते वीडियो वायरल, एसडीएम ने किया निलंबित

Gangapar News - लेखपाल का घूस लेते वायरल हुआ वीडीओ,एसडीएम ने किया निलंबित-खांई गांव में कुछ माह पूर्व एक महिला ने पैसे देते समय बना लिया था वीडीओ- करछना।तहसील क्षेत्र

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 16 May 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
लेखपाल का घूस लेते वीडियो वायरल, एसडीएम ने किया निलंबित

तहसील क्षेत्र के कई गांवों में जमीन संबधी विवादों के चलते लगातार घटनाएं होती रहती है। लोगों की जमीनों पर राजस्व कर्मियों की उदासीनता के अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। संपूर्ण समाधान दिवस से लेकर थाना दिवस पर भी अवैध कब्जे की लगातार शिकायतें आती है। तहसील प्रशासन व पुलिस विवादों का निपटारा नहीं कर पा रही है। जिसके चलते लोगों में विवाद भी हो जाता है। जमीनों की पैमाइश के लिए लेखपाल रुपये वसूल रहे हैं। रुपये देने के बाद भी लोगों का काम नहीं किया जा रहा है। इसी तरह खांई गांव की रहने वाली आदिवासी महिला संतोष देवी पत्नी बच्चू लाल का है।

उनके जमीन संबधी विवाद में लेखपाल ने पक्ष में रिपोर्ट लगाने के लिए करीब चार माह पहले रुपये ले लिए थे और आज तक जमीन की पैमाइश नहीं हो सकी। महिला ने बताया कि वह भूमिहीन है। 2005 में गांव में ही उसे आठ बिस्वा पट्टे की जमीन मिली थी। उसकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया था। जबकि खतौनी में उसके पति बच्चू लाल का नाम दर्ज है। महिला का आरोप है कि जमीन पर फसल बोई थी जिसे दबंग काट ले गए महिला ने मामले की शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस पर की। मामले की जांच करने के लिए हल्का लेखपाल विपिन कुमार मौके पर गए। उन्होंने महिला से पक्ष में रिपोर्ट लगाने के लिए 35 सौ रुपये की मांग की। महिला ने लेखपाल को रुपये देने का चुपके से वीडियो बनवा लिया। महिला ने आरोप लगाया कि रुपये लेने के बाद भी लेखपाल ने उसके पक्ष में रिपोर्ट नहीं लगाई। महिला ने गुरुवार को लेखपाल के द्वारा रुपये लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी होते ही एसडीएम करछना तपन मिश्र ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि हलका लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ जांच भी जा रही है। एसडीएम ने जमीन संबधित मामलों में जो भी लेखपाल अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन नहीं करेंगे उनकी शिकायत होने पर कार्रवाई की जाएगी। जबकि लगातार करछना तहसील में तैनात लेखपालों के द्वारा अवैध वसूली, फर्जी वरासत, फर्जी जाति प्रमाण पत्र जारी करने की शिकायतें होती रहती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।