तीन लोगों पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
डेहरी, एक संवाददाता।हाथापाई करते गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने मना किया तो उन्होंने लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया

डेहरी, एक संवाददाता। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खैरहां गांव निवासी भीम सिंह ने गांव के तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट की प्राथमिकी थाना में दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिक की में कहा है कि वह अपने दरवाजे पर बैठे थे। इसी बीच गांव के विपीन सिंह, सन्नी सिंह एवं रवि सिंह आए और हाथापाई करते गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने मना किया तो उन्होंने लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया। जब उनकी पत्नी उन्हें बचाने आई तो उनके साथ भी मारपीट किया। उनकी पत्नी के गले से सोने का चेन छीन लिया है। गांव के दूसरे लोग आए और बीच बचाव किया तो जान बची।
अस्पताल में इलाज के उपरांत उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराया है। इधर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर एएसआई हरी पासवान द्वारा मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।