भलुआही प्रीमियम लीग 2025 के विजेता बने हार्ट हैकर्स
(युवा पेज)त्र 39 रन ही बना सकी। सूनामी टीम के रोहित कुमार ने पांच विकेट चटकाकर मैन आफ़ द मैच का ख़िताब अपने नाम कर लिया

नोखा, एक संवाददाता। बीपीएल प्रीमियम लीग नगर परिषद भलुआही के तत्वाधान में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच शुक्रवार की सुबह हार्ड हैकर्स बनाम सूनामी टीम के बीच खेला गया। जिसमें हार्ड हैकर्स टीम 35 रनों से जीत दर्ज कर कप पर कब्जा जमा लिया। प्रखंड कार्यालय के समीप बनाये गए विशाल मैदान दर्शकों और खिलाड़ियों से पूरी तरह भरा था। सूनामी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। हार्ट हैकर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने कप्तान शिवम के आतिशी 29 रनों के पारी की बदौलत निर्धारित 06 ओवरों में सात विकेट खोकर 73 रन बना लिया।
जवाब में टीम सूनामी मात्र 39 रन ही बना सकी। सूनामी टीम के रोहित कुमार ने पांच विकेट चटकाकर मैन आफ़ द मैच का ख़िताब अपने नाम कर लिया। जबकि टीम सूनामी के खिलाड़ी अंकित कुमार मैन आफ़ द सीरीज रहे। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ का खिताब निर्णायक मंडल द्वारा हार्ड हैकर्स टीम खिलाड़ी शिवम् कुमार को दिया गया। आयोजक मंडल द्वारा विजेता कप कप्तान शिवम कुमार मालिक ई. दीपक कुमार सहित पूरे टीम को सम्मान के साथ दी गई। जबकि उप विजेता कप सूनामी के कप्तान अंकित कुमार तथा मालिक निराला सिंह के हाथों दी गई। मैच अंपायर की भूमिका में धनंजय दुबे, अरुण कुमार तिवारी, रितेश कुमार थे। मैच आयोजक मंडल में लेनिन सम्राट, सुशील कुमार, मनीष कुमार, विक्की कुमार, नीलेश राज आदि मौजूद थे। फोटो नंबर-5 कैप्शन- मुख्य अतिथि से विजेता ट्राफी लेते टीम के कप्तान व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।