नौतन के युवक की दुबई में मौत के बाद परिजन में मचा कोहराम
नौतन के सिसवां गांव के युवक सद्दाम हुसैन की दुबई में मौत हो गई। वह नौकरी के सिलसिले में वहां गया था। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है, खासकर पिता सलीम और मां मदीना के लिए। मृत युवक के छोटे...

नौतन,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मुरारपट्टी पंचायत के सिसवां गांव के एक युवक की मौत दुबई में हो गई है। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। मृत युवक के परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सिसवां गांव निवासी सलीम अंसारी का पुत्र सद्दाम हुसैन है, जो नौकरी के सिलसिले में ढाई महीने पूर्व में दुबई गया था। दुबई में युवक किसी वर्कशॉप में काम करता था। इसी बीच गुरूवार की सुबह में मोबाइल फोन पर सूचना मिली कि दुबई में ही उसकी मौत हो गई है। सूचना मिलते ही परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।
जहां पुत्र की मौत की खबर से पिता सलीम अंसारी तथा मृतक की मां मदीना खातून रो-रोकर कभी-कभी बेहोश हो जा रही है, तो कभी बेटे का नाम लेकर रोते-चिल्लाते हुए पागलों की तरह सड़क पर निकल जा रही है। वहीं मृत युवक की विधवा पत्नी दहाड़ मारकर रो रही है। मृत युवक के दो मासूम बेटे रोते हुए सबको असहाय नजर से देख रहे हैं। बता दें कि मृत युवक सद्दाम हुसैन अपने पांच भाइयों व एक बहन में सबसे बड़ा था। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। उनकी मौत के कारणों के बारे में कुछ भी स्पष्ट जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। इस घटना को लेकर जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।