नगर पंचायत के 15 वार्डो में मानसून पूर्व नहीं हुई कोई तैयारी
गुठनी नगर पंचायत में नाला और नाली की सफाई व्यवस्था की कमी से लोग बरसात में परेशानियों का सामना कर सकते हैं। वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। नगर पंचायत की...

गुठनी, एक संवाददाता। नगर पंचायत में नाला और नाली की सफाई व्यवस्था को देखकर यह तय है कि इस साल भी बरसात में लोगों की परेशानियां बढ़ेंगी। नगर पंचायत की तैयारी अभी तक नदारत नजर आती है। साफ सफाई को लेकर अभी तक एक भी समीक्षक बैठक नहीं हुई है। वहीं वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है। ताकि बारिश में सड़कों पर होने वाले जल जमाव से आम लोगों को किसी भी तरह के परेशानियों का सामना न करना पड़े। वहीं नगर पंचायत के बने ढाई साल होने को है। लेकिन अभी तक यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाओं नहीं मिल पा रही है।
नगर पंचायत बनने में बिजली बिल दुगुना से ज्यादा कर दिया गया है। जबकि सुविधा के नाम पर नगर फीडर का निर्माण अब तक नहीं किया गया। इससे लोगों पर आर्थिक बोझ तो बढ़ गया। परंतु सुविधा ग्रामीण क्षेत्र वाली ही मिल रही है। आधा दर्जन जगहों पर सड़के हो जाती है जलमग्न नगर पंचायत द्वारा अभी तक नाले की सफाई का निर्देश जारी नहीं किया गया है। जिससे नगर पंचायत की सुस्त चाल ने सफाई व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। बारिश होते ही नगर के प्रमुख मार्ग व मोहल्ले में जल जमाव हो जाता है। इससे नगर पंचायत द्वारा कई चरणों में सफाई अभियान का दवा बरसात में हवा हवाई हो जाता है। बजबजाती नालियां व गंदगी नगर पंचायत की पहचान बन गई है। जबकि साफ-सफाई के लिए पर्याप्त संसाधन भी मुहैया नहीं कराया गया। कुछ जगहों पर सड़कों पर बह रहे नाले से लोग परेशान है। नगर के कुछ वार्डो को छोड़कर नाले नालियों की सफाई व्यवस्था को लेकर शहरवासी पूरी तरह संतुष्ट नहीं है। नगर पंचायत की व्यवस्था को लेकर बैठक की जरूरत नगर पंचायत की बैठक की जरूरत इस बात से है कि आने वाले दिनों में बरसात का मौसम शुरू हो जाएगा जिससे नगर पंचायत में होने वाले जल जमाव की तैयारी पहले से ही शुरू कर दी जानी चाहिए। इसके लिए मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद सहित सभी पार्षद चिंतित है।जिनमे मुख्य पार्षद राजेश कुमार गुप्ता, उप मुख्य पार्षद पूनम देवी के साथ निर्भय कुमार शुक्ला, दिलीप सिंह, संध्या कुमारी, इंदिरा देवी, उर्मिला देवी, शिवानंद पांडेय, चंपा देवी, अजय कुमार दुबे, सोनू कुमार मधेशिया, पियारी देवी, सरिता देवी, अनिता देवी, पूनम देवी, अमित कुमार, सुभावती देवी ने जल्द बैठक बुलाने की मांग की है। क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने कहा कि जल्द से जल्द मुख्य पार्षद के साथ अन्य सहयोगियों के साथ चर्चा होगी। आने वाले दिनों में जलजमाव को लेकर बैठक बुलाई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।