अगले दो दिनों में बादल व बारिश की बनी है संभावना
अगले दो दिनों में बादल व बारिश की बनी है संभावना अगले दो दिनों में बादल व बारिश की बनी है संभावना अगले दो दिनों में बादल व बारिश की बनी है संभावना

पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को मौसम ने करवट बदली। सुबह से तीखी धूप निकली। दोपहर बाद बादल छाए रहे और बारिश हुई। शहर में तो बादल व बूंदाबांदी हुई लेकिन ग्रामीण इलाकों में तेज हवा और अच्छी बारिश हुई। बादल व बारिश से मौसम थोड़ा सुहाना हुआ। अधिकतम तापमान में दो डिग्री कमी आ गई। जबकि बादल के कारण न्यनूतम बढ़ गया। शनिवार को अधिकतम 41.9 और न्यनूतम 28.6 डिग्री रहा। 41.9 डिग्री रहने के बाद भी शनिवार को गया जी सूबे में सबसे गर्म रहा। शुक्रवार को अधिकतम 43.1 और न्यूनतम 27.5 रहा। गया के बाद 41.0 डिग्री पर डेहरी रहा।
गया जी में पिछले साल 2024 में 17 मई को अधिकतम 41.7 व न्यूनतम 27.2 डिग्री रहा था। अगले दो-तीन दिनों में इसी तरह रहेगा मौसम मौसम वैज्ञानिक एस के पटेल ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से नमी वाली पुवरैया चल रही। बांग्लादेश पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है। इस वजह से शनिवार को बादल, व तेज हवा के साथ बारिश भी हुई। बताया कि अगले दो-तीन दिनों में मौसम का मिजाज कुछ इसी तरह रहने का अनुमान है। कहीं -कहीं तेज हवा, चमक व गरज के साथ बारिश होगी। कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे और हल्की वर्षा हो सकती है। अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में और गिरावट आने का अनुमान है। मालूम हो कि 8 मई से गया जी भीषण गर्मी की चपेट में है। अधिकतम पारा लगातार 40 डिग्री से अधिक रह रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।