सड़क किनारे बह रहा नाले का पानी, लोगों को हो रही परेशानियां
भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। दार पानी से दुर्गंध आने से आसपास के लोग परेशानियां झेलने को मजबूर हो गए हैं। एनएच के किनारे बने नाला का निर्माण कार्य

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के पुरानी बाजार के पास बिन बारिश के एनएच 331 सड़क के किनारे बने नाले का गंदा बदबूदार पानी के जमा हो जाने आसपास के लोग परेशानियां झेलने को मजबूर हो गए हैं। बाजार से उतर सड़क पर करीब 100 मीटर में नाला का पानी जमा हो गया है। इससे सड़क के जल्द टूटने का खतरा बना हुआ है। साथ हीं नाले के बदबूदार पानी से दुर्गंध आने से आसपास के लोग परेशानियां झेलने को मजबूर हो गए हैं। एनएच के किनारे बने नाला का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा अधूरा छोड़ देने से नाले से गंदे पानी का रिसाव होकर सड़क पर बहकर फैल गया है।
इससे काफी बदबू आ रही है। इससे संक्रमण होने की भी संभावना बढ़ गई है। विभाग द्वारा जलनिकासी के लिए नाला का निर्माण किया गया था। लेकिन ठेकेदार द्वारा नाला से जलनिकासी की व्यवस्था नहीं किए जाने से इसका पानी ओवरफ्लो होकर सड़क किनारे जमा हो जा रहा है। इससे बिन बारिश हुए हीं यहां जलजमाव हो गया है। स्थानीय देवेन्द्र प्रसाद, रमाशंकर प्रसाद, रामनगीना प्रसाद व अन्य लोगों का कहना है कि कई जगहों पर नाला के जाम होने और इसकी सफाई नहीं कराए जाने से जलनिकासी नहीं हो पा रहा है। सड़क पर पानी जमा होने से इसके जल्द टूटने की संभावना भी बढ़ गई है। इससे आसपास के लोगों को परेशानियां तो हो हीं रही है, राहगीरों को भी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। सड़क पर पानी जमा होने से गाड़ियों के गुजरने पर गंदे पानी की छींटे उड़ने से राहगीरों, बाइक चालकों को कपड़े गंदे हो जाते हैं और उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने जहां तहां जाम हुए नाले की सफाई कराकर इसे चालू कराने की मांग की है ताकि जलनिकासी हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।