Tragic Drowning Incident Claims Life of 18-Year-Old in Sai River नदी में नहाते समय युवक की डूबने से मौत, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsTragic Drowning Incident Claims Life of 18-Year-Old in Sai River

नदी में नहाते समय युवक की डूबने से मौत

Unnao News - चकलवंशी के गोसाईंखेडा गांव में सई नदी में नहाते समय 18 वर्षीय युवक विशाल की डूबने से मौत हो गई। दोस्तों के बचाने के प्रयासों के बावजूद वह गहरे पानी में चला गया। ग्रामीणों ने उसे खोजकर औरास सीएचसी ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 13 May 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
नदी में नहाते समय युवक की डूबने से मौत

चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के गोसाईंखेडा गांव स्थित सई नदी में मंगलवार दोपहर दोस्तों के साथ नहाते समय युवक के गहरे पानी में चले जाने से डूबकर मौत हो गई। डूबता देख साथ में मौजूद दोस्तों से बचाने का प्रयास किया गया, मगर सफल न होने पर परिजनों को जानकारी दी। जानकारी पर पहुंचे ग्रामीणों ने नदी में जाल डाल कर खोज बीन कर उसे बाहर निकाला और औरास सीएचसी ले गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। ऐनीखुर्द गांव के रहने वाले सिपाही लाल का अट्ठारह वर्षीय बेटा विशाल उर्फ तेज शंकर मंगलवार गांव के अन्य दोस्तों के साथ गोसाईंखेडा गांव स्थित सई नदी में नहाने गया था।

जहां सभी दोस्त नहा रहे थे। इसी बीच विशाल कुंड में फंस गया और गहरे पानी में डूबने लगा। हांलाकि दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन गहराई ज्यादा होने से सफल नही हो सके। तब घर पर सूचना दी। घटना की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जाल डाल कर बाहर काफी देर बाद उसे बाहर निकाला और औरास सीएचसी ले गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक विशाल दो भाईयों के बीच बड़ा था। छोटा भाई सुभाष है। मौत को लेकर मां संगीता व एक बहन सुभाषिनी आहत होती रही। मृतक विशाल इंटर मीडियट की पढ़ाई कर रहा था। थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की गई। पानी में डूबने से मौत हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।