आशा बहाली को लेकर आमसभा की तिथि
निर्मली नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता बहाली के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आमसभा की तिथियों की घोषणा की है। शहरी क्षेत्र के 12 वार्डों में 12 रिक्तियां और ग्रामीण क्षेत्र की 5 पंचायतों...

कुनौली ,निज प्रतिनिधि । निर्मली नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता बहाली को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमसभा की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। इस बार शहरी क्षेत्र के 12 वार्डों में 12 रिक्तियां तथा ग्रामीण क्षेत्र की 5 पंचायतों में कुल 7 पदों के लिए बहाली की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। शहरी क्षेत्र नगर पंचायत निर्मली में 17 मई से 30 मई तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे विभिन्न वार्डों में आमसभा आयोजित की जाएगी। स्थानों में अनुमंडलीय अस्पताल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पनपीबी टोला, ठाकुरबाड़ी नंदलाल बाबा मंदिर नगर पंचायत कार्यालय, प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल, प्राइमरी स्कूल पासवान टोला, विवाह भवन आदि शामिल हैं।
वही ग्रामीण क्षेत्र के पांच पंचायतों में बेलासिंगारमोती, दिघिया, डगमारा, कमलपुर और कुनौली में 17 से 30 मई तक सुबह 10:30 बजे आमसभा का आयोजन किया जाएगा।ये आमसभाएं संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित होंगी। इनमें कमलपुर और कुनौली पंचायतों में 2-2 पद, जबकि शेष तीन पंचायतों में 1-1 पद रिक्त हैं। इस प्रकार कुल 7 रिक्त पदों पर बहाली की जानी है।संयुक्त कार्यालय आदेश के अनुसार, आमसभा की सूचना सभी वार्ड पार्षदों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को दी गई है। चयन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के निर्देश दिए गए हैं और अभ्यर्थियों से समय पर सभा में भाग लेने की अपील की गई है।अभ्यर्थी 17 मई तक आमसभा से पहले आवेदन कर सकते है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्मली के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शैलेन्द्र कुमार एवं नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी शशिकांत के द्वारा हस्ताक्षरित आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि आमसभा में अनुपस्थित अभ्यर्थियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।