Skill Development Training for Sculptors Begins under PM Vishwakarma Scheme उपेन्द्र महारथी शिल्प संस्थान में मूर्तिकार ट्रेड में प्रशिक्षण शुरू , Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsSkill Development Training for Sculptors Begins under PM Vishwakarma Scheme

उपेन्द्र महारथी शिल्प संस्थान में मूर्तिकार ट्रेड में प्रशिक्षण शुरू

उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत मूर्तिकार ट्रेड में 12 प्रशिक्षुओं का 40 घंटे का प्रशिक्षण शुरू किया है। यह प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 13 May 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
उपेन्द्र महारथी शिल्प संस्थान में मूर्तिकार ट्रेड में प्रशिक्षण शुरू

उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान की ओर से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत मूर्तिकार ट्रेड में 12 प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण मंगलवार से प्रारंभ किया गया है। यह प्रशिक्षण कुल 40 घंटों का है, जो संस्थान परिसर स्थित आधुनिक कार्यशालाओं में कुशल प्रशिक्षकों की निगरानी में संचालित हो रहा है। संस्थान ने पूर्व में इस योजना के तहत कुम्हार ट्रेड में 2 बैच तथा दर्जी ट्रेड में 3 बैच का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण सम्पन्न किया है। इन प्रशिक्षणों से पारंपरिक हस्तशिल्प और कारीगरी को नया आयाम देने के लिए युवाओं को हुनरमंद बनाया जा रहा है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और स्थानीय शिल्प को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिला सकें।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य पारंपरिक कौशल आधारित शिल्पकारों को तकनीकी जानकारी, उपकरणों की सहायता और विपणन के अवसर प्रदान कर उन्हें समृद्ध बनाना है। इस योजना के तहत प्रशिक्षुओं को निःशुल्क प्रशिक्षण, टूल किट, प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेंड और बाद में ऋण सुविधा जैसी अनेक सहायताएं प्रदान की जाती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।