सुन लोग मेरी पुकार, पवनसुत विनती बारम्बार....
Barabanki News - बाराबंकी में ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल पर भक्तों की भारी भीड़ हनुमान मंदिरों में देखी गई। भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया और पूजा-पाठ में भाग लिया। दिनभर भजन गूंजते रहे, जिससे माहौल भक्तिमय...

बाराबंकी। ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगल पर कड़ी धूप के बीच भी भक्तों की आस्था नहीं डिगी। शहर के धनोखर स्थित हनुमान मंदिर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में सुबह से ही भक्त पूजापाठ के लिए कतारों में खड़े दिखे। मंदिरों पर श्रीराम रचित मानस और सुंदरकाण्ड का आयोजन होता रहा। भण्डारों में बजरंग बली के भजनों- श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, हे दु:ख भंजन मारुति नंदन, सुन लो मेरी पुकार पवनसुत विनती बारम्बार आदि से वातावरण बजरंगमय हो उठा। सैकड़ों स्थानों पर चल रहे भण्डारों में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। पांच बजे से मंदिर में जुटने लगी भक्तों की भीड़: शहर के धनोखर स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी मुरारीलाल बाजपेई ने बताया कि शुभ मुहूर्त में पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ सुबह पांच बजे से लगना शुरू हो गई।
पूरा दिन भक्त लड्डू, बूंदी का भोग लगाते रहे। नगर कोतवाली स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पुलिस परिवार के साथ स्थानीय लोग पूजा पाठ करते नजर आए। मसौली व मलौली स्थित हनुमान मंदिरों पर भी भक्तों की भीड़ पूरा दिन बनी रही। जगह जगह बज रहे बजरंग बली के भजनों से लोगों में बड़े मंगल का उत्साह और दोगुना होता दिखा। चिलचिलाती धूप में भी भक्तों की आस्था कम नहीं हुई और मंदिरों और भण्डारों में लोगों की भीड़ बराबर जुटी रही। छोला चावल तो कहीं पूड़ी सब्जी प्रसाद में बांटी: शहर के लखपेड़ाबाग स्थित नीम चौराहे पर हनुमान मंदिर पर शिक्षक रोहित सिंह, चंद्र विजय सिंह ने विशाल भण्डारे का आयोजन किया। भारी संख्या में भक्तों ने पूड़ी सब्जी का प्रसाद ग्रहण किया। पैसार स्थित तिरुपति बाला जी कंवेसर्स के सुशील गुप्ता द्वारा पूजापाठ के बाद सुदंरकांड फिर 12वां विशाल भण्डारे का आयोजन कर पूड़ी सब्जी का प्रसाद वितरण किया गया। यहां पर सरदार भूपेंद्र सिंह, चरनजीत, रविनन खजांची, राजू पटेल, जितेंद्र वर्मा, अनोज वर्मा व पवन जैन द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। श्रीराम कॉलोनी के निकट नितेश कुमार वैश्य, लाजपत नगर में मनीष कुमार समेत अलग अलग स्थानों पर आयोजित भण्डारों में प्रसाद वितरण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।