एडीजे ने पाकशाला में भोजन की गुणवत्ता को परखा
Mainpuri News - मैनपुरी। जनपद न्यायाधीश के आदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कमल सिंह ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।

जनपद न्यायाधीश के आदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कमल सिंह ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कारागार में बने बैरक संख्या 11, 12, 13, 5,6,10 व महिला बैरक व पाकशाला का निरीक्षण किया। पाकशाला के निरीक्षण के दौरान सुबह के समय बंदियों के लिए मटर की दाल व रोटी बनाई जा रही थी। पाकशाला में साफ-सफाई उचित पाई गई। इस दौरान सचिव को बंदी श्याम चंद्र पुत्र सुंदरलाल ने बताया कि उसकी पैरवी करने वाला कोई नहीं है। उसे सरकारी अधिवक्ता की जरूरत है। इस संबंध में जेलर को सचिव को निर्देश दिए कि वह उक्त बंदी का प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अग्रिसत करें।
वहीं एक अन्य बंदी शंकरा पुत्र कोमल ने भी सचिव को बताया कि उसका हार्निया का ऑपरेशन होना है। जिसमें उसकी मदद की जाए। इस मौके पर प्रभारी अधीक्षक जेलर पवन कुमार त्रिवेदी, डिप्टी जेलर मिथलेश शुक्ला, हृदय कुमार चतुर्वेदी, देवेंद्र सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।