जमुई में डबल मर्डर से सनसनी, डायन बताकर पति-पत्नी को धारदार हथियार से काट दिया
- मृत दंपती पर डायन होने का आरोप लगाया गया। दोनों को गांव के लोग झाड़ फूंक के नाम पर बुलाकर ले गए और हत्या कर दी।

बिहार के जमुई में अंधविश्वास के चक्कर में ग्रामीणों ने डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया। सोमवार को घर से ले जाकर पति और पत्नी की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना झाझा थाना से करीब तीन किमी दूर चिल्को गांव की है। मरने वालों पर डायन होने का आरोप लगाया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी ग्रामीण जागेश्वर भुल्ला उर्फ जागो खैरा (69) एवं उसकी पत्नी जाशो देवी (63) को उनके मसान घाट स्थित घर से बुला कर ले गए और चार सौ मीटर दूर चिल्को गांव स्थित अपने घर के दरवाजे पर दोनों को मौत के घाट उतार दिया। मृतक दंपत्ति के परिजनों के अनुसार चिल्को के फागू खैरा (75) बीते दिनों ईंट भट्ठे पर चोटिल हो जाने के कारण बीमार चल रहा था। बताया कि बीमारी की वजह से ही सोमवार को उसकी मौत हो गई थी। किंतु वे मां (जाशो देवी) पर डायन होने का आरोप लगाते हुए फागू की मौत के लिए उसे ही जिम्मेवार ठहरा रहे थे। जाशो की बेटी सुनिता देवी व अन्य परिजनों ने बताया कि सोमवार को फागु के परिजन समेत चिल्को गांव के कई लोग मसान घाट स्थित उसके घर को आकर घेर लिया। उसके माता-पिता को चलकर फागु (जिसकी की मौत हो चुकी थी) को ठीक करने को कहा तथा उन्हें जबरदस्ती अपने गांव चिल्को ले गए।
बताया कि वहां ले जाकर धारदार हथियार से सिर और चेहरे पर प्रहार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि जागेश्वर कुछ झाड़-फूंक का भी काम किया करता था। घटना की सूचना पर झाझा के एसडीपीओ राजेश कुमार, जमुई के एसपी मदन कु.आनंद एवं एफएसएल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी ने किसी धारदार हथियार से उक्त दंपती की हत्या की बात बताई।
अंधविश्वास की वजह से हत्या की बात के आरोप पर एसपी ने कहा कि यह जांच का विषय है। उन्होंने बताया कि मृतक दंपति के परिजनों ने घटना में गांव के कई लोगों के शामिल होने की बात बताई है। आरोपितों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस बीच दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम हेतु जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है।