किशनगंज में SSB के 5 जवानों की बंधक बनाकर पिटाई, ड्रग माफिया की करतूत; पुलिस ने किया रेस्क्यू
- पुलिस ने बताया कि बंधक बनाए जाने के बाद ग्रामीणों द्वारा जवानों के साथ बुरी तरह मारपीट की गई। सूचना मिलने भारी पुलिस बल के साथ एसडीपीओ गौतम कुमार गांव पहुंचे और उन्हें मुक्त कराया।

बिहार के किशनगंज में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के पांच जवानों के साथ बंधक बनाकर मारपीट की गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव की है जहां एसएसबी जवान एक ड्रग तस्कर को पकड़ने गये थे। जिला पुलिस की मदद से एसएसबी की टीम ने उन्हें मुक्त कराया। एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा है कि आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बंधक बनाए गए एसएसबी जवानों की पहचान राजेश सुधु, रामचंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुखदेव कुमार और राजेश साहनी के रूप में हुई है। ये जवान ड्रग तस्करों का पीछा कर रहे थे और जब बेलवा गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों ने जवानों को किडनैपर बताकर शोर मचा दिया। शोर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आनन फानन में ग्रामीणों ने जवानों को घेर लिया और उन्हें बंधक बना लिया। सभी जवान एसएसबी की 19वीं बटालियन के हैं।
पुलिस ने बताया कि बंधक बनाए जाने के बाद ग्रामीणों द्वारा जवानों के साथ बुरी तरह मारपीट की गई। सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस बल के साथ एसडीपीओ गौतम कुमार गांव पहुंचे और हालात को नियंत्रण में लेते हुए सभी जवानों को मुक्त कराया। एसडीपीओ ने बताया कि ग्रामीणों ने विवाद के बाद एसएसबी जवानों को बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की। हालांकि उन्होंने बताया कि जवानों को मुक्त कराकर पुलिस थाने ले जाया गया। गांव में पुलिस का ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
एसडीपीओ ने कहा कि जवानों को बंधक बनाने और उनके साथ मारपीट करने में शामिल लोगों की पहचान करने की कार्रवाई की जा रही है। पहचान हो जाने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी। जो लोग ड्रग का अवैध कारोबार करते हैं उनकी पहचान कर कार्रवाईकी जाएगी। बंधक से मुक्त कराए गये सभी एसएसबी जवान स्वस्थ हैं।