20 साल में 60 हजार मर्डर, 25 हजार रेप; नीतीश पर विधानसभा कैंपस में बरसे तेजस्वी
- तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले बीस सालों में बिहार में 60 हजार लोगों की हत्या हुई। 25 हजार महिलाओं का बलात्कार हुआ और पुलिस पर हमले की सर्वाधिक वारदातें हुईं।

होली के दौरान दो पुलिस अफसरों की हत्या और अपराध की घटनाओं को लेकर सोमवार को बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच दंगल का नजारा दिखा। पूर्व सीएम राबड़ी देवी, राजद विधायक मुकेश रौशन, भाई वीरेंद्र के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। एनसीआरबी के हवाले से राजद नेता ने कहा कि पिछले बीस सालों में बिहार में 60 हजार लोगों की हत्या हुई। उनके सीएम रहते 25 हजार महिलाओं का बलात्कार हुआ और पुलिस पर हमले की सर्वाधिक वारदातें हुईं।
विधानसभा परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अपराध जिस हिसाब से बढ़ रहा है, कानून व्यवस्था चौपट हो रही है और सीएम अचेत अवस्था में चले गए हैं। राज्य में अपराधियों की बहार है क्योंकि सत्ता के द्वारा उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है। अपराधी इतने बेलगाम हो गए हैं कि पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ाकर मारते हैं। अपराधी तांडव मचा रहे हैं और बचने के लिए पुलिस भाग रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले बीस सालों से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं लेकिन, अपराध नियंत्रण और सरकार चलाने में फेल हो चुके हैं। एनसीआरबी का बीस सालों के आंकड़े बताते हैं कि उनके सीएम रहते राज्य में 60 हजार मर्डर की घटनाएं हुईं हैं और 25 हजार रेप के कांड कारित किए गए हैं जबकि गृहमंत्री भी वे खुद हैं। उनके कार्यकाल में सबसे अधिक पुलिस वालों की हत्या या पिटाई की घटनाएं हुई हैं।
उन्होंने कहा कि मात्र तीन दिनों में हत्या की इतनी सारी घटनाओं को अंजाम दिया गया। खुलेआम एसपी के घर के सामने ज्वेलरी दुकान में लूट हो गई। कई जिलों में पुलिस पर जानलेवा हमले किए गए। अब नीतीश कुमार पिछले 15 सालों की बात उठाकर लालू जी को ही जिम्मेदार ठहराएंगे क्या? सीएम के गृह जिले में महिला के पैर में कील ठोककर हत्या कर दी गयी उसपर वे कुछ नहीं बोल रहे हैं।
इससे पहले विधान परिषद परिसर में पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि होली में 22 लोगों की हत्या कर देना गंभीर मामला है। इस पर नीतीश कुमार खामोश क्यों हैं। जिसे वे जंगलराज करते थे उसमें कई सिपारी और दारोगा की हत्या नहीं हुई। लेकिन अब तो उनके मंगलराज में यह काम हो रहा है। बेटियों के साथ बलात्कार करके उनकी हत्या कर दी जाती है।