60 thousand murders 25 thousand rapes in 20 years Tejaswi lashed out at Nitish government in Vidhan Sabha campus 20 साल में 60 हजार मर्डर, 25 हजार रेप; नीतीश पर विधानसभा कैंपस में बरसे तेजस्वी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar News60 thousand murders 25 thousand rapes in 20 years Tejaswi lashed out at Nitish government in Vidhan Sabha campus

20 साल में 60 हजार मर्डर, 25 हजार रेप; नीतीश पर विधानसभा कैंपस में बरसे तेजस्वी

  • तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले बीस सालों में बिहार में 60 हजार लोगों की हत्या हुई। 25 हजार महिलाओं का बलात्कार हुआ और पुलिस पर हमले की सर्वाधिक वारदातें हुईं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 17 March 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on
20 साल में 60 हजार मर्डर, 25 हजार रेप; नीतीश पर विधानसभा कैंपस में बरसे तेजस्वी

होली के दौरान दो पुलिस अफसरों की हत्या और अपराध की घटनाओं को लेकर सोमवार को बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच दंगल का नजारा दिखा। पूर्व सीएम राबड़ी देवी, राजद विधायक मुकेश रौशन, भाई वीरेंद्र के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। एनसीआरबी के हवाले से राजद नेता ने कहा कि पिछले बीस सालों में बिहार में 60 हजार लोगों की हत्या हुई। उनके सीएम रहते 25 हजार महिलाओं का बलात्कार हुआ और पुलिस पर हमले की सर्वाधिक वारदातें हुईं।

विधानसभा परिसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अपराध जिस हिसाब से बढ़ रहा है, कानून व्यवस्था चौपट हो रही है और सीएम अचेत अवस्था में चले गए हैं। राज्य में अपराधियों की बहार है क्योंकि सत्ता के द्वारा उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है। अपराधी इतने बेलगाम हो गए हैं कि पुलिस वालों को दौड़ा-दौड़ाकर मारते हैं। अपराधी तांडव मचा रहे हैं और बचने के लिए पुलिस भाग रही है।

ये भी पढ़ें:मंगलराज में दारोगा-सिपाही मारे जा रहे, नीतीश पर बरसीं राबड़ी देवी

उन्होंने कहा कि पिछले बीस सालों से नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री पद पर काबिज हैं लेकिन, अपराध नियंत्रण और सरकार चलाने में फेल हो चुके हैं। एनसीआरबी का बीस सालों के आंकड़े बताते हैं कि उनके सीएम रहते राज्य में 60 हजार मर्डर की घटनाएं हुईं हैं और 25 हजार रेप के कांड कारित किए गए हैं जबकि गृहमंत्री भी वे खुद हैं। उनके कार्यकाल में सबसे अधिक पुलिस वालों की हत्या या पिटाई की घटनाएं हुई हैं।

ये भी पढ़ें:बकवास मत कीजिए, कोई ऑफर नहीं देे रहे; जेडीयू से गठबंधन के सवाल पर भड़के तेजस्वी

उन्होंने कहा कि मात्र तीन दिनों में हत्या की इतनी सारी घटनाओं को अंजाम दिया गया। खुलेआम एसपी के घर के सामने ज्वेलरी दुकान में लूट हो गई। कई जिलों में पुलिस पर जानलेवा हमले किए गए। अब नीतीश कुमार पिछले 15 सालों की बात उठाकर लालू जी को ही जिम्मेदार ठहराएंगे क्या? सीएम के गृह जिले में महिला के पैर में कील ठोककर हत्या कर दी गयी उसपर वे कुछ नहीं बोल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार के बेटे पर अश्विनी चौबे का बड़ा बयान, कहा- CM मैटेरियल हैं निशांत
ये भी पढ़ें:निशांत की JDU में एंट्री के सवाल पर विजय चौधरी बोले- वही होगा जो नीतीश चाहेंगे

इससे पहले विधान परिषद परिसर में पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि होली में 22 लोगों की हत्या कर देना गंभीर मामला है। इस पर नीतीश कुमार खामोश क्यों हैं। जिसे वे जंगलराज करते थे उसमें कई सिपारी और दारोगा की हत्या नहीं हुई। लेकिन अब तो उनके मंगलराज में यह काम हो रहा है। बेटियों के साथ बलात्कार करके उनकी हत्या कर दी जाती है।

ये भी पढ़ें:नीतीश पर चौतरफा हमले शुरू, आरजेडी ने बिहार चुनाव से पहले बदला गियर
ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार कब पलट जाएं, इधर हो जाएं, गारंटी नहीं; तेजस्वी के बयान क्या मतलब