जीजा के भाई ने चुपके से होली में भरी साली की मांग, गांव वालों ने मंदिर में लगवा दिए सात फेरे
- शादी का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है जिसमें दूल्हा राकेश कई बार मुंह छिपाते दिख रहा है। राकेश होली पर भाई के ससुराल आया था।

बिहार के मुजफ्फरपुर में शादी का एक रोचक और चटपटा मामला सामने आया है। एक युवक ने होली के दौरान अपने भाई की साली की चुपके से मांग भर दी। गांव वालों को जब पता चला तो दोनों की मंदिर में विधिवत शादी करवा दी। मामला मुशहरी थाना के रोहुआ पंचायत के छोटी कोठिया गांव का है। इस शादी की इलाके में चर्चा हो रही है। शादी का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है जिसमें दूल्हा कई बार मुंह छिपाते दिख रहा है। लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। इस शादी में कई लोग दूल्हा-दुल्हन के साथ सेल्फी लेते देखे गए।
जानकारी के मुताबिक होली के दो दिन पहले वैशाली के महुआ थाना के प्राणपुर का रहने वाला युवक राकेश अपने भाई गुड्डू के ससुराल पहुंच गया। वह आया तो था होली खेलने के बहाने लेकिन उसकी नजर गुड्डू की चचेरी साली निशा पर थी। होलिका दहन की रात जब सब लोग होलिका जलाने में व्यस्त थे तो राकेश ने रात के अंधेरे में चुपके से निशा की मांग भर दी। लेकिन यह मामला छिप नहीं सका।चोरी चुपके शादी की खबर आग की तरह फैल गई और अगले दिन पंचायत बैठ गई।
गांव वालों ने लड़के के परिवार को इसकी खबर दी लेकिन कोई नहीं पहुंचा। सर्वसम्मति से तय हुआ कि दोनों की विधि विधान से शादी करा दी जाए। इस पर लड़का कुछ झिझक रहा था लेकिन सामाजिक दबाव में वह राजी हो गया। उसके बाद गांव के विषहर स्थान मंदिर में दोनों की शादी कराई गई जिसमें प्रेमी युगल ने ईश्वर को साक्षी मानकर सात फेरे लिए।
ग्रामीण धर्मेंद्र सहनी ने बताया कि लड़की ने ही लड़के को होली में बुलाया था। होलिका दहन की रात दोनों ने चुपके से शादी कर ली जिसमें दो तीन लोग शामिल थे। जानकारी मिलने के बाद दोनों के परिवारों की मर्जी से उन्हें विवाह के सामाजिक बंधन में बांध दिया गया।