Hindi Newsबिहार न्यूज़seemanchal police will not celebrate holi after asi dead in araria

सीमांचल में होली नहीं मनाएंगे पुलिस वाले, अररिया में दारोगा की गैर-इरादतन हत्या में 2 गिरफ्तार

  • इस घटना के बाद सीमांचल के पुलिसकर्मी होली नहीं मनाएंगे। एक दिन का वेतन पीड़ित परिवार को दिया जाएगा। पीड़ित परिवार को सरकारी मदद के अलावा अनुकंपा पर भी नौकरी दी जाएगी। पूर्णिया में पुलिस विभाग ने होली कैंसिल कर दी है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पूर्णियाThu, 13 March 2025 11:58 AM
share Share
Follow Us on
सीमांचल में होली नहीं मनाएंगे पुलिस वाले, अररिया में दारोगा की गैर-इरादतन हत्या में 2 गिरफ्तार

बिहार में दारोगा की गैर-इरादतन हत्या के बाद पुलिसवालों की होली फीकी पड़ती नजर आ रही है। सीमांचल में पुलिसकर्मियों ने ऐलान किया है कि वो अब होली नहीं मनाएंगे। दरअसल मंगलवार देर रात अररिया जिले के फुलकाहा थाना के लक्ष्मीपुर गांव में ग्रामीणों की भीड़ में असामाजिक तत्वों की धक्का-मुक्की और पिटाई से एसआई राजीव कुमार की मौत हो गई। [rआईजी प्रमोद मंडल ने बताया कि इस मामले में गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

सरकारी कार्य में बा‌धा डालने के कारण उन्हें जेल भेजा जा रहा है। एसआई मूलरूप से रामनगर, मुंगेर के रहने वाले थे। मगर बेऊर पटना के पास वो घर बनवा कर रहे थे। इस घटना के बाद सीमांचल के पुलिसकर्मी होली नहीं मनाएंगे। एक दिन का वेतन पीड़ित परिवार को दिया जाएगा। पीड़ित परिवार को सरकारी मदद के अलावा अनुकंपा पर भी नौकरी दी जाएगी। पूर्णिया में पुलिस विभाग ने होली कैंसिल कर दी है।

ये भी पढ़ें:होली मिलन में अश्लील गीत गाकर फंसे JDU विधायक गोपाल मंडल, FIR दर्ज
ये भी पढ़ें:बिहार में अपराधी को पकड़ने गए दारोगा को पीट-पीट कर मार डाला, बदमाश को भी छुड़ाया

पूर्णिया प्रमंडल के पुलिसकर्मी होली नहीं मनाएंगे। पुलिस के मुताबिक राजीव सिपाही से प्रमोट होकर एसआई बना था। वह डायबिटीक के मरीज भी थे। ब्रेन हैम्ब्रेंज या हार्ट अटैक से उनकी मौत की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

आपको बता दें कि दारोगा राजीव कुमार मल्ल लक्ष्मीपुर में जिस अपराधी को पकड़ने के लिए गए थे उसे पकड़ लिया गया था। लेकिन तब ही अचानक वहां भीड़ जमा हो गई और इस भीड़ में शामिल असामाजिक तत्वों ने अपराधी को पुलिस की कैद से आजाद करा लिया था। घटना को लेकर जिले के एसपी ने बताया कि अपराधी को छुड़ाने के क्रम में दारोगा राजीव कुमार के साथ धक्का-मुक्की हुई थी और वो गिर गए थे। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:बिहार में घोड़े से शराब तस्करी का नया जुगाड़, पेटी के साथ पुलिस ने पकड़ा
ये भी पढ़ें:बाइक सवार को काटा सीट बेल्ट नहीं लगाने का चालान, ट्रैफिक पुलिस का गजब कारनामा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।