Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsTeachers Protest in Uttar Pradesh 14-Point Demands for Pension and Promotions

धरना को लेकर शिक्षक कार्य समिति ने की तैयारी बैठक

Maharajganj News - उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में शिक्षकों ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर एक मई को बीएसए कार्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया। बैठक में शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति, और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 29 April 2025 07:11 AM
share Share
Follow Us on
धरना को लेकर शिक्षक कार्य समिति ने की तैयारी बैठक

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सदर के कार्यसमिति की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष बैजनाथ सिंह की अध्यक्षता में शिक्षक भवन महराजगंज पर हुई। इस दौरान ब्लॉक कार्यसमिति के ब्लॉक मंत्री अखिलेश कुमार पाठक ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के क्रम में तथा जिला कार्यसमिति की बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं संबंधी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर एक मई को बीएसए कार्यालय पर 12 बजे से 4 बजे तक धरना और ज्ञापन देने का कार्यक्रम निर्धारित है। इसमें सभी शामिल होकर धरना देंगे।

उन्होंने बताया कि अपनी 14 सूत्रीय मांगों के समर्थन में जनपदीय नेतृत्व द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा जाएगा। ब्लॉक अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने कहा कि एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाली, 1अप्रैल 2005 के पूर्व विज्ञापन भर्ती एवं 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों के पुरानी पेंशन बहाली के लिए आदेश, शिक्षकों की पदोन्नति एवं चयन वेतनमान आदेश, विद्यालय समय 7 से 12 बजे करने, शिक्षकों के सामान्य स्थानांतरण करने, मानव संपदा पोर्टल के मॉड्यूल को अपडेट करके शिक्षकों के समस्त आदेश, चयन वेतनमान आदि को अपडेट करने, जन्मप्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की वजह से नामांकन में आ रही समस्या का समाधान करने आदि मांगों को लेकर शिक्षक लामबंद हैं। प्रदेश नेतृत्व ने आगामी एक मई को सभी बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन और ज्ञापन का कार्यक्रम निर्धारित किया है। तहसील प्रभारी डॉ. सुधाकर राय ने कहा कि बिना आंदोलन और संघर्ष के सरकार शिक्षकों की मांगे नहीं मानेगी। इसलिए आंदोलन जरूरी है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। बैठक में कोषाध्यक्ष गोपाल पटेल, निमिषा सिंह, शशिकला, सिंधु द्विवेदी, कृष्णदेव, संजय वर्मा, वेद त्रिपाठी, दिवाकर ध्वज सिंह, अमरेंद्र प्रताप सिंह, सत्यप्रकाश त्रिपाठी, पंकज मौर्य, साकेत जैन व राजकिशोर समेत कार्यसमिति के सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें