Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar police caught horse with liquor in west bengal

बिहार में घोड़े से शराब तस्करी का नया जुगाड़, पेटी के साथ पुलिस ने पकड़ा; माफिया फरार

  • पुलिस ने दियारा क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में सघन छापेमारी अभियान चलाकर 75 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। इस दौरान एक घोड़ा और तीन बाइक को जब्त किया है। धंधेबाज घोड़ा, बाइक और शराब छोड़ फरार हो गए।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पश्चिम चंपारणThu, 13 March 2025 11:35 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में घोड़े से शराब तस्करी का नया जुगाड़, पेटी के साथ पुलिस ने पकड़ा; माफिया फरार

बिहार में नीतीश सरकार ने पूर्ण शराबबंदी लागू कर रखी है। लेकिन यहां शराब माफिया आए दिन शराब की तस्करी के लिए नया-नया जुगाड़ लगाएंगे। अक्सर बिहार में बस, ट्रेन या फिर कार से शराब पकड़े जाने की घटनाएं होती हैं। लेकिन अब यहां शराब माफियाओं ने शराब तस्करी का नया जुगाड़ लिया है। शराब तस्करों ने तस्करी के लिए घोड़े को अपना नया हथियार बनाया है। पश्चिम चंपारण जिले नौतन में पुलिस ने घोड़े को पकड़ा है।

पुलिस ने दियारा क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में सघन छापेमारी अभियान चलाकर 75 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। इस दौरान एक घोड़ा और तीन बाइक को जब्त किया है। धंधेबाज घोड़ा, बाइक और शराब छोड़ फरार हो गए।

ये भी पढ़ें:होली मिलन में अश्लील गीत गाकर फंसे JDU विधायक गोपाल मंडल, FIR दर्ज
ये भी पढ़ें:बिहार में अपराधी को पकड़ने गए दारोगा को पीट-पीट कर मार डाला, बदमाश को भी छुड़ाया

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि होली को लेकर पुलिस अधीक्षक बेतिया के दिशा निर्देश पर थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों लगातार सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि बुधवार की सुबह विशंभरपुर दियारा और शिवराजपुर स्थित प्लांट के पश्चिम बांसवाड़ी से शराब संग एक घोड़ा और तीन बाइक को जब्त कर कार्रवाई में जुट गई है।

ये भी पढ़ें:गंगा नदी में बहाते थे नाले का पानी, पटना में इन दो बड़ी एजेंसियों पर FIR दर्ज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।