बाइक सवार को काटा सीट बेल्ट नहीं लगाने का चालान, बिहार में ट्रैफिक पुलिस का गजब कारनामा
- मनीष कुमार ने ट्रैफिक थाने से इसकी शिकायत की है। उसने चालान पर दिख रही कार की फोटो को गलत बताया। साथ ही गलत चालान को रद्द करने की मांग की। हालांकि, वहां से उसे यह कहकर लौटा दिया गया कि पुलिस का काम चालान काटना है। जाइए राशि जमा करिए।

ट्रैफिक पुलिस की ओर से काटे जा रहे ऑनलाइन चालान में लगातार गड़बड़ी सामने आ रही है। इस बार बाइक मालिक को सीट बेल्ट नहीं लगाने का चालान काट दिया गया है। इसके एवज में 1000 रुपये जुर्माने की राशि जमा कराने को कहा गया है। सरैया स्थित हनुमान मंदिर के पास बाइक पर सीट बेल्ट नहीं लगाने के जुर्म में यह चालान काटा गया है।
मनीष कुमार ने ट्रैफिक थाने से इसकी शिकायत की है। उसने चालान पर दिख रही कार की फोटो को गलत बताया। साथ ही गलत चालान को रद्द करने की मांग की। हालांकि, वहां से उसे यह कहकर लौटा दिया गया कि पुलिस का काम चालान काटना है। जाइए राशि जमा करिए। उन्होंने दावा किया कि वे बाइक से भी सरैया के हनुमान मंदिर नहीं गए। ऐसे में उनकी गाड़ी का चालान कैसे कट गया।
जिला पुलिस और ट्रैफिक पुलिस निदेशालय से चालान की कॉपी के साथ आवेदन किया है। इसे रद्द करने की मांग की है। बता दें कि इससे पूर्व में भी कई बाइक सवारों का गलत चालान काटा गया था। विभाग में शिकायत करने के बाद भी इसपर कोई ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में उन्हें बाद में चालान की राशि जमा करानी पड़ी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।