Woman Files Divorce Case Against In-Laws Over Dowry and Misconduct ससुराल वालों पर मारपीट व दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी , Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsWoman Files Divorce Case Against In-Laws Over Dowry and Misconduct

ससुराल वालों पर मारपीट व दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी

डेहरी, एक संवाददाता। के बड़ेम निवासी मिशाल हुसैन अंसारी के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही उसके पति कमाने के लिए

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामTue, 13 May 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
ससुराल वालों पर मारपीट व दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी

डेहरी, एक संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के बाबूगंज बारह पत्थर मोहल्ला निवासी नगमा परवीन ने अपने ससुराल वालों के विरुद्ध अभद्रता व दहेज में बाइक नहीं मिलने पर तलाक देने की प्राथमिकी महिला थाने में दर्ज करायी है। पुलिस को बतायी है कि उनकी शादी औरंगाबाद जिले के बड़ेम निवासी मिशाल हुसैन अंसारी के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही उसके पति कमाने के लिए मेघालय चले गए। उसके ससुर फारुख अंसारी उसके कमरे में चले आए और अभद्रता करने लगे। उसने विरोध किया और जानकारी सास आसमां खातून और पति को दी। उनलोगों ने कहा कि डरने की कोई बात नहीं है, समझा देंगे।

ससुर ने कहा कि कमरे का दरवाजा बंद कर नहीं सोना है। उसने इंकार की तो सास, ससुर,देवर खालिद अंसारी,नाहीदा खातुन गाली-गलौज देने लगी। उसके पति ने भी ससुराल वालों का ही साथ दिया। कहा कि तुम्हें तलाक दे देंगे। पंचायती हुई तो माफी मांगी। किसी तरह डेढ़ माह रही। तब सभी जबरन बच्चा गिराने का दबाव देने लगे। गर्भपात की दवा खिलाई। दहेज में बाइक मांग रहे हैं। नहीं देने पर तलाक की धमकी दे रहे हैं। उसे जबरन मायके छोड़ दिये हैं। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।