Elderly Woman Assaulted Over Witchcraft Accusation in Chhiraiyadiha Village डायन-भूत का आरोप लगाकर महिला पर जानलेवा हमला, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsElderly Woman Assaulted Over Witchcraft Accusation in Chhiraiyadiha Village

डायन-भूत का आरोप लगाकर महिला पर जानलेवा हमला

अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता।दव व अरविन्द यादव धरदार हथियार से लैस होकर पड़ोसी 65 वर्षीय आशा देवी के दरवाजा पर पहुंचे। महिला को गाली गलौज

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSat, 17 May 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
डायन-भूत का आरोप लगाकर महिला पर जानलेवा हमला

अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। चिरैयाडीह गांव में वृद्ध महिला पर डायन-भूत का आरोप लगाकर उसके पड़ोसियों ने धरदार हथियार से जानलेवा हमला किया। महिला के शोर मचाने पर परिजन पहुंचे। उपचार के लिए पीएचसी लेकर गए। पुलिस को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। मामले में पुलिस ने दो लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि चिरैयाडीह निवासी बहादुर यादव की गाय तीन-चार दिन पूर्व से बीमार थी व शुक्रवार देर शाम वह मर गई। गाय के मरने पर बहादुर यादव व अरविन्द यादव धरदार हथियार से लैस होकर पड़ोसी 65 वर्षीय आशा देवी के दरवाजा पर पहुंचे।

महिला को गाली गलौज करते हुए उसे उठाकर जमीन पर पटक दिये। हथियार से महिला वार करते हुए कहा कि तुम डायन हो और तुमने मेरी गाय की जान ली है। तुझे जान से मारने में कोई बुराई नहीं है। महिला की चीख-पुकार पर उसके परिजनों के पहुंचने पर आरोपित मौके से फरार हो गए। बताया कि जख्मी महिला के पुत्र कृष्णा यादव के आवेदन पर दोनों आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।