सम्राट चौधरी ने अटकलों पर लगाया विराम, बोले- चुनाव के बाद भी नीतीश ही सीएम होंगे
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने उन अटकलों को खारिज कर दिया जिनमें बिहार चुनाव के बाद एनडीए द्वारा नीतीश के अलावा किसी नए चेहरे को सीएम पद के लिए आगे करने का दावा किया जा रहा था।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर चल रहीं अटकलों पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने विराम लगा दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव के बाद भी नीतीश ही सीएम बनेंगे और वह अपना एक और कार्यकाल पूरा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी चुनाव के बाद भी नीतीश का समर्थन करती रहेगी। सम्राट चौधरी ने उन अटकलों को पूरी तरह खारिज कर दिया जिनमें दावा किया जा रहा था कि बीजेपी इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद किसी नए चेहरे को सीएम पद के लिए आगे कर सकती है।
बिहार के बीजेपी अध्यक्ष रह चुके सम्राट चौधरी ने गुरुवार को कहा कि भाजपा नीतीश कुमार के साथ सहज है। उन्होंने साल 1996 से बिहार में एनडीए का नेतृत्व किया है। इसलिए नीतीश कल भी (नेता) थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगे। पिछले साल जेडीयू के एनडीए में वापस आने से पहले नीतीश कुमार की तीखी आलोचना करने वाले सम्राट ने स्पष्ट किया कि विपक्ष में रहते हुए हमें सरकार से सवाल पूछने चाहिए। लेकिन, गठबंधन में आने के बाद भाजपा अपने सहयोगियों के साथ 100 प्रतिशत कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहती है।
डिप्टी सीएम ने यह भी दावा किया कि नीतीश कुमार खुद कई बार कह चुके हैं कि दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की वजह से ही वे मुख्यमंत्री बने हैं। यहां तक कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी भाजपा के समर्थन से ही मुख्यमंत्री बने थे। लेकिन उन्होंने अलग रास्ता अपनाया। उन्होंने कहा कि नीतीश के साथ हमारी स्थिति यह है कि वे राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं, जबकि बिहार में वे हमारे नेता हैं।
नीतीश के बेटे की राजनीति में एंट्री को सम्राट ने जेडीयू का निजी मामला बताया
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में आने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह जेडीयू का आंतरिक मामला है। नीतीश जो भी फैसला लेंगे, बीजेपी गठबंधन के सहयोगी के तौर पर उनके साथ रहेगी।