घटना के समय मैनेजर और दो कर्मी थे मौजूद
समस्तीपुर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र में लूट का मामला सामने आया है। बरेली निवासी ब्रांच मैनेजर शानू सक्सेना ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। बुधवार को दो बदमाशों ने बैंक में घुसकर हथियार के बल पर मैनेजर...

समस्तीपुर। उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी व काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ब्रांच मैनेजर शानू सक्सेना ने नगर थाने में लूटकांड की प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें उन्होंने बताया कि बुधवार को दिन के करीब 11:45 बजे दो व्यक्ति बैंक के अंदर आये और उपशाखा प्रबंधक शशि भूषण कुमार से कुछ देर बात की और उसमें से एक व्यक्ति बैंक मैनेजर के केबिन में घूसकर सीट के पीछे जाने लगा। इस दौरान टोकने पर उसने अपने कमर से पिस्टल निकालकर उसके उपर तान दी और कैश कहां है, बोलकर हथियार के बल पर धक्का देकर केबिन से बाहर निकाल दिया।
उसके बाद 4 से 5 अन्य अपराधकर्मी भी हथियार के साथ बैंक में घुस गये। उस समय बैंक में ब्रांच मैनेजर के अलावे दो सहकर्मी एवं तीन ग्राहक ही मौजूद थे। सभी अपराधकर्मियों ने अपने-अपने हाथ में हथियार निकाल लिया। इसके बाद सभी को हथियार के बल पर बंधक बनाकर बैंक के केबिन के बगल में एकत्र कर दिया तथा सभी का मोबाइल फोन ले लिया। बैंक परिचारी व बैंक कैशियर बाहर से बैंक आये, जो बैंक कार्य के लिए बाहर गये हुए थे। उन दोनों को भी बदमाशों ने बंधक बनाकर मोबाइल ले लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।