झारखंड प्रार्थना महोत्सव की सफलता पर बधाई
रांची में झारखंड प्रार्थना महोत्सव की सफलता पर वाईएमसीए स्कूल मैदान, धुर्वा में मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसमें महोत्सव में योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया गया और अंकित सजवान...

रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड प्रार्थना महोत्सव की सफलता को लेकर वाईएमसीए स्कूल मैदान, धुर्वा में मिलन समारोह का आयोजन रविवार को हुआ। इसमें महोत्सव में योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया गया। साथ ही सभी को अंकित सजवान मिनीस्ट्री की ओर से भेजा गया स्मृति चिंह्र भेट किया गया। झारखंड क्रिश्चियन एसोसिएशन और झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जेसीवाईए के संरक्षक अलबिन लकड़ा, अध्यक्ष कुलदीप तिर्की, दीपक लकड़ा, पास्टर शैलू डाहंगा, रोहित केरकेट्टा, जेवियर लकड़ा, अरुण नगेशिया, समीर सांगा, आकाश मिंज, संदीप उरांव, जेसीए से पास्टर सुजित तिग्गा, पास्टर युसूफ दास, जेवियर भेंगरा, पवन चौधरी, पीटर लकड़ा, प्रदीप मड़की सहित कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।