भूला नहीं बिहार, बथानी टोला नरसंहार; लालू पर वीडियो बना JDU ने तेजस्वी को दिया जवाब
- जदयू की तरफ से जो वीडियो शेयर किया गया है उसमें कहा गया है, ‘वर्ष 1990 और 2000 के बीच बिहार में अपहरण की घटनाएं रोज की बात हो गई थीं। लोगों को सरेआम अगवा किया जाता था और रिहाई के बदले लाखों रुपये की फिरौती मांगी जाती थी।
अभी हाल ही में राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर बिहार की आपराधिक घटनाओं की लिस्ट शेयर कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा था। लेकिन अब जनता दल यूनाइटेड (जदयू)ने इसका जवाब दिया है। जेडीयू ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को चर्चित बथानी टोला नरसंहार की याद दिलाई है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, 'भूला नहीं है बिहार कि कैसे 90 के दशक में सत्ता के संरक्षण में अपहरण भी एक उद्योग हुआ करता था।'
जदयू की तरफ से जो वीडियो शेयर किया गया है उसमें कहा गया है, ‘वर्ष 1990 और 2000 के बीच बिहार में अपहरण की घटनाएं रोज की बात हो गई थीं। लोगों को सरेआम अगवा किया जाता था और रिहाई के बदले लाखों रुपये की फिरौती मांगी जाती थी। एनसीआरबी के मुताबिक, 1996 में बिहार में लगभग 1,100 अपहरण के मामले दर्ज हुए जिनमें ना केवल व्यापारी बल्कि डॉक्टर और इंजीनियर बल्कि आम आदमी भी शामिल थे।
लेकिन सबसे ज्यादा डरावनी स्थिति यह थी कि इन अपराधियों को किसी का डर नहीं था। ना सरकार का, ना पुलिस औऱ ना ही आम जनता का। लालू यादव के नेतृत्व में ना केवल प्रशासन कमजोर पड़ा बल्कि भ्रष्टाचार और राजनीतिक संरक्षण ने अपराधियों को और भी ताकतवर बना दिया। यही नहीं राज्य के कुछ महत्वपूर्ण मंत्रियों और अधिकारियों का भी इन अपराधियों के साथ सीधा तालमेल था। आज भी लोग बिहार के उस काले अध्याय को याद कर सिहर उठते हैं।’
इस वीडियो के अलावा एक अन्य फोटो भी एक्स हैंडल पर शेयर की गई है। जिसमें लालू यादव की तस्वीर लगाई गई है और लिखा गया है, ‘भूला नहीं है बिहार। 1996 का बथानी टोला नरसंहार। जिसमें 21 दलित और गरीब मुसलमानों की नृशंस हत्या कर दी गई थी।’
तेजस्वी यादव ने क्या कहा था..
आपको बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने सोमवार को अपने एक्स हैंडल पर बिहार में अपराध की 85 विभिन्न घटनाओं की एक लिस्ट शेयर कर डबल इंजन की सरकार को घेरने की कोशिश की थी। इस लिस्ट को शेयर करते हुए तेजस्वी ने लिखा था, 'बेसुध है सरकार। बिहार में खून की बहार! दुर्गति यात्रा पर निकले सीएम चंद दिनों की प्रमुख आपराधिक घटनाओं पर मुंह खोलें।'