Hindi Newsबिहार न्यूज़rjd shared video of bjp mla aruna devi husband akhilesh singh and claim murder

भाजपा विधायक अरुणा देवी के पति शराब के नशे में मर्डर करने पहुंचे, RJD ने वीडियो दिखा किया बड़ा दावा

  • राजद ने लिखा, ‘वीडियो नवादा के वारसलीगंज विधानसभा संख्या 239 की भाजपाई विधायक अरुणा देवी के कुख्यात अपराधी पति अखिलेश सिंह की है ऑटोमेटिक हथियार के साथ अखिलेश सिंह कुछ गुर्गों के साथ मध्य रात्रि में शराबबंदी वाले बिहार में नशे में धुत होकर एक व्यक्ति के घर पर उसकी हत्या करने की मंशा से आ धमकता है!’

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 17 March 2025 10:32 AM
share Share
Follow Us on
भाजपा विधायक अरुणा देवी के पति शराब के नशे में मर्डर करने पहुंचे, RJD ने वीडियो दिखा किया बड़ा दावा

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बड़ा दावा किया है। राजद ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया है कि नवादा के वारसलीगंज से विधायक अरुणा देवी के पति अखिलेश सिंह रात के वक्त मर्डर करने के लिए निकले थे। आरजेडी का यह भी दावा है कि अखिलेश सिंह उस वक्त शराब के नशे में धुत थे। राजद ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो भी शेयर किया है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस वीडियो को शेयर राजद ने राज्य सरकार पर भी हमला बोला है।

वीडियो को शेयर करते हुए राजद ने लिखा, 'वीडियो नवादा के वारसलीगंज विधानसभा संख्या 239 की भाजपाई विधायक अरुणा देवी के कुख्यात अपराधी पति अखिलेश सिंह की है ऑटोमेटिक हथियार के साथ अखिलेश सिंह कुछ गुर्गों के साथ मध्य रात्रि में शराबबंदी वाले बिहार में अत्यधिक शराब के नशे में धुत होकर एक व्यक्ति के घर पर उसकी हत्या करने की मंशा से आ धमकता है! घरवालों ने CCTV कैमरा भी इसी हत्यारे हिस्ट्रीशिटर के डर से लगवाया गया था।

ये भी पढ़ें:आरण्य देवी मंदिर के पास झुकाया सिर फिर तनिष्क में लूटपाट, लुटेरों का नया वीडियो
ये भी पढ़ें:दारोगा समेत 3 पुलिसवाले सस्पेंड, तनिष्क लूटकांड का तीसरा आरोपी अरेस्ट;कार जब्त

अपनी पैदाइश दिखाने और अपने संस्कार के अनुसार गाली गलौज करते हुए "सुशासन" की सरकार की भाजपाई भाषा में उपलब्धी गिनाता है। साफ तौर पर दिखता है कि विधानसभा का कार पास लगा हुआ है! बीजेपी का झंडा लगा हुआ है, गाड़ी संख्या BR019620 है! ये वीडियो शाहपुर थाना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर का है।

शाहपुर थाना की पुलिस इस समय नीतीश कुमार को पहुंचाने के लिए कौन सी वसूली में लगे हुए थे? नीतीश कुमार ने अपनी आत्मा ही नहीं पूरे बिहार को भाजपा को बेच दिया है! नीतीश कुमार और बिहार पुलिस की औकात अखिलेश सिंह सरीखे गुंडो के आगे चपरासी से अधिक नहीं है!सरकार और प्रशासन अनंत सिंह, सुनील पांडे, पप्पू पांडे, अखिलेश सिंह जैसे गुंडो के आगे दुम हिलाते नजर आते हैं! बस गले में उनके नाम का पट्टा बंधवाने की औपचारिकता बाकी रह गई है!'

ये भी पढ़ें:बिहार में मटन को लेकर विवाद, बड़े भाई ने छोटे का गला रेत मार डाला
ये भी पढ़ें:युवक के कपड़े फाड़ पेट्रोल डाला फिर लगा दी आग,बिहार में होली के हुड़दंग में कांड

बता दें कि राजद नेता तेजस्वी यादव भी अक्सर अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर हमला करते रहते हैंं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें