ऑपरेशन मुस्कान के तहत 203 मोबाइल फोन बरामद
बेतिया पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 35 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कीमत आठ लाख 75 हजार रुपये है। अब तक 203 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं, जिनकी कुल कीमत 50 लाख रुपये से अधिक है। लोगों ने खुशी...

बेतिया , हिंदुस्तान संवाददाता । ऑपरेशन मुस्कान के तहत बेतिया पुलिस ने मंगलवार को आठ लाख 75 हजार मूल्य के 35 मोबाइल को बरामद कर उनके मालिक को सौप दिया है । पुलिस ने इस अभियान के तहत अबतक चोरी और गुम हुए 203 मोबाइल फोन बरामद किया है। बरामद किए गए मोबाइल फोन की कीमत 50 लाख रुपये से ज्यादा है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी डा. शौर्य सुमन ने उनके मालिकों को मोबाइल फोन सौंपा। लंबे अरसे से गुम हुए मोबाइल फोन फिर से वापस पाकर लोगों के चेहरे की खुशी लौट गई। एसपी ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत 35 लोगों को मोबाइल फोन वापस दिया गया है।
वापस किए गए मोबाइल फोन की कीमत आठ लाख 75 हजार रुपये आंका गया है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में ये मोबाइल फोन चोरी या गुम हुए थे। लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। शिकायत के आलोक में तकनीकी शाखा की टीम ने मोबाइल फोन ढूंढ कर उन्हें वापस किया गया है। एसपी ने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत अब तक 203 मोबाइल फोन ढूंढ कर उनके मालिकों को दिया जा चुका है। इन मोबाइल फोन की कीमत 50 लाख से अधिक है। एसपी ने बताया कि इसके लिए जो वेबसाइट लांच किया गया है, उस पर लोग अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं। मोबाइल फोन ढूंढने में पुलिस आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। गुम होने के बाद फिर से मोबाइल प्राप्त करने वाले लोगों ने मोबाइल फोन पाकर खुशी जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।