Hindi Newsबिहार न्यूज़police arrested third accused in tanishq loot arrah three cops suspended by ara sp raj

Tanishq Jewellery Loot: दारोगा समेत 3 पुलिसवाले सस्पेंड, तनिष्क लूटकांड का तीसरा आरोपी अरेस्ट; कार जब्त

  • Tanishq Jewellery Loot: पुलिस ने लूट कांड में इस्तेमाल होने वाली एक कार जब्त की है। लूट कांड में शामिल तीसरे अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है। वह वैशाली के विदुपुर थाना क्षेत्र के मंझौली गांव निवासी गौतम कुमार है। वह लूटकांड के कथित मास्टरमाइंड चंदन उर्फ प्रिंस का मुख्य शागिर्द बताया जा रहा है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान संवाददाता, आराMon, 17 March 2025 06:22 AM
share Share
Follow Us on
Tanishq Jewellery Loot: दारोगा समेत 3 पुलिसवाले सस्पेंड, तनिष्क लूटकांड का तीसरा आरोपी अरेस्ट; कार जब्त

आरा के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम लूट (Tanishq Jewellery Loot) में पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गयी है। लूट के दौरान सूचना के बावजूद ड्यूटी में लापरवाही में डायल 112 के इंचार्ज दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही डायल 112 चालक सहित नगर और नवादा थाने के सभी क्रॉस मोबाइल के जवानों को हटा दिया गया है। एसपी की ओर से जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि लूट की घटना के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में डायल 112 (ईआरवी चार) इंचार्ज दारोगा मनोज कुमार, सिपाही स्वीटी कुमारी और मंटू कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

तीसरा अपराधी गिरफ्तार, कार जब्त

तनिष्क शोरूम लूट कांड में पुलिस की बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूट कांड में इस्तेमाल होने वाली एक कार जब्त की है। लूट कांड में शामिल तीसरे अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है। वह वैशाली के विदुपुर थाना क्षेत्र के मंझौली गांव निवासी गौतम कुमार है। वह पश्चिम बंगाल के जेल में बंद और लूटकांड के कथित मास्टरमाइंड चंदन उर्फ प्रिंस का मुख्य शागिर्द बताया जा रहा है। जब्त कार उसी की बतायी जा रही है। उसका मोबाइल भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार गौतम कुमार पूर्व से वैशाली जिले में लूट और आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट में आरोपित रहा है।

ये भी पढ़ें:आरण्य देवी मंदिर के पास झुकाया सिर फिर तनिष्क में लूटपाट, लुटेरों का नया वीडियो

रिसीवर था गौतम..

एसपी राज की ओर से प्रेस बयान जारी कर गिरफ्तारी और कार जब्त करने की जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि लूट के बाद गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही और तकनीकी सूत्र के आधार पर लूट में शामिल तीसरे अपराधी गौतम कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर ही लूट में इस्तेमाल होने वाली कार विदुपुर इलाके से जब्त की गयी। उन्होंने बताया कि लूट कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। इधर, सूत्रों के अनुसार पकड़ा गया गौतम रिसीवर (पासर) था। उस पर हाजीपुर में लूटे गहनों को रिसीव कर उसी कार से ठिकाने तक पहुंचाने की जिम्मेदारी थी।

प्रिंस से होगी पूछताछ

इधर, पुलिस की एक टेक्निकल टीम पश्चिम बंगाल के जेल में बंद लूटकांड के कथित मास्टरमाइंड चंदन कुमार उर्फ प्रिंस से पूछताछ पश्चिम बंगाल करने गयी है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि टीम पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जेलों में बंद नालंदा जिले के सुबोध सिंह और सारण के निरंतक सिंह उर्फ सुशील उर्फ सूरज से भी पूछताछ कर सकती है। सनद रहे है कि निरंतक सिंह का नाम पूर्व में एक्सिस बैंक लूट कांड में आ चुका है। इधर, पुलिस फुटेज लूटपाट में शामिल अपराधियों के अलावा लाइनर और संरक्षक की भी पहचान कर धरपकड़ में जुटी है।

बता दें कि सोमवार की सुबह आरा के सबसे व्यस्त शीशमहल चौक के पास तनिष्क शोरूम में धावा बोला अपराधियों ने करीब दस करोड़ के गहनों की लूट और गार्ड की राइफल छीन ली थी। हालांकि कुछ घंटों के अंदर ही पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सारण के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था। गोली लगने से जख्मी अपराधियों के पास से लूटे गये दो झोला गहनों की बरामदगी भी की गयी थी। बाद में अपराधियों की निशानदेही पर गार्ड से छीनी गयी राइफल भी बरामद कर ली गयी थी। वहीं, गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में पश्चिम बंगाल के जेल में बंद वैशाली के चंदन कुमार उर्फ प्रिंस के इशारे पर लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की गयी थी। इसके बाद से ही पुलिस की वैशाली और सारण सहित उत्तर बिहार के आपराधिक गिरोह पर नजर लगी हुई है।

ये भी पढ़ें:समान में बादलों का डेरा और गर्मी का सितम, बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।