Severe Storm Disrupts Power Supply in Bettiah District आंधी से बेतिया-बगहा में छाया अंधेरा, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSevere Storm Disrupts Power Supply in Bettiah District

आंधी से बेतिया-बगहा में छाया अंधेरा

बेतिया में सोमवार की देर शाम आई आंधी और बारिश के कारण जिले के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कर्मियों ने रात करीब 11 बजे कुछ हिस्सों में बिजली बहाल की, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 14 May 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
आंधी से बेतिया-बगहा में छाया अंधेरा

बेतिया, बेतिया कार्यालय । जिले में सोमवार की देर शाम आई आंधी पानी की वजह से जिले के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति चरमरा गई। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई और उपभोक्ता परेशान हो गए। हालांकि कर्मियों ने तत्परता दिखाई और शहर के कुछ हिस्सों में रात करीब 11 बजे के बाद आपूर्ति बहाल कर दी गई। जबकि कुछ हिस्सों में आपूर्ति के लिए सुबह तक मशक्कत करनी पड़ी । बताया जाता है,सोमवार की देर शाम आयी तेज आंधी एवं पानी की वजह से कई जगह तार और पोल गिर गए। 33 केवी लाइन ट्रिप कर गया।

नतीजतन आधा दर्जन से अधिक फीडर में ब्रेकडाउन हो गया। हालांकि रात 11 बजे तक 33 केवी लाइन चालू हो गया, लेकिन तार, पोल, इंसुलेटर आदि के डैमेज होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली रिस्टोर नहीं हो सकी। जबकि शहर के अधिकांश हिस्सों में रात में ही बिजली बहाल कर दी गई। शहर के छावनी, मिर्जा टोला आदि क्षेत्र में अहले सुबह आपूर्ति शुरू हो गई। टाउन 2 के जेई ने बताया कि साहेब टोला में बांस का झुण्ड तार पर गिर गया जिसे काटा गया। वही रजिस्ट्री कार्यालय के पास, मछली लोक, सिंगा छापर, आरएलएसवाई कॉलेज के पास तार पर पेड़ गिर गया। इधर ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति बहाल करने के लिए विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बैरिया, नौतन, योगापट्टी, चनपटिया, साठी करीब हर जगह बिजली बाधित हो गई जिसे सुबह तक चालू कर दिया गया। विद्युत कार्यपालक अभियंता मनीष शाक्य ने बताया कि आंधी की वजह से कई जगत तार और पोल टूट गए। बिजली के तार पर पेड़ और उसकी टहनी गिर गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।