elder brother killed younger for mutton in bihar बिहार में मटन को लेकर विवाद, बड़े भाई ने छोटे का गला रेत मार डाला, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newselder brother killed younger for mutton in bihar

बिहार में मटन को लेकर विवाद, बड़े भाई ने छोटे का गला रेत मार डाला

  • घटना के बाद से आरोपी बड़ा भाई शिवशंकर सिंह फरार है। मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया घटना की जानकारी के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। इस घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई। होली के दिन इस घटना से लोग सन्न थे। होली की खुशियां मातम में बदल गई।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, कार्यालय संवाददाता, गयाMon, 17 March 2025 08:33 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में मटन को लेकर विवाद, बड़े भाई ने छोटे का गला रेत मार डाला

बिहार में मटन को लेकर हुए विवाद में भाई ने ही अपने भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। गया जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र के दुबहल गांव में मटन देने में देरी होने के विवाद में बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई का गला रेतकर मार डाला। घटना शुक्रवार की सुबह की है। होली को लेकर गांव के पास ही मटन दुकान पर खरीदारों की काफी भीड़ थी। इसी बीच दुबहल गांव के शिव शंकर सिंह नाम का व्यक्ति दुकान पर आया और उसने मटन बेचने वाले से जल्दी मटन देने को लेकर दबाब बनाने लगा। दुकानदार ने शिव शंकर सिंह को थोड़ी देर रुकने को कहा। इसपर वह गुस्सा करने लगा। विवाद बढ़ते देख दुकान के पास इंतजार कर रहे अन्य लोग भागने लगे।

इस स्थिति के बीच शिव शंकर सिंह का छोटा भाई उमाशंकर सिंह बीच बचाव करने के लिए आया। उसने अपने बड़े भाई को समझाने का प्रयास किया। बड़े भाई ने उसे हट जाने को कहा, लेकिन वह विवाद खत्म कराने का प्रयास करता रहा। आवेश में आकर बड़े भाई ने अचानक अपने हाथ में रहे धारदार हथियार से छोटे भाई के गले पर वार कर दिया। गले पर वार होते ही उमाशंकर सिंह गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। गांव के लोग इलाज के लिए ले गए। लेकिन अधिकार खून गिरने के कारण थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:पत्नी ने नहीं बनाई चाय तो पति ने कर लिया सुसाइड, बिहार में चौंकाने वाला कांड

घटन के बाद से आरोपी बड़ा भाई शिवशंकर सिंह फरार है। मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया घटना की जानकारी के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। इस घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई। होली के दिन इस घटना से लोग सन्न थे। होली की खुशियां मातम में बदल गई।

इधर, शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी मैदान के पास शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। डेल्हा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल की घेराबंदी की। घायल युवक मंटू कुमार को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घायल युवक की हालत सामान्य बताई जा रही है। हमलावरों की तलाश पुलिस शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:आरण्य देवी मंदिर के पास झुकाया सिर फिर तनिष्क में लूटपाट, लुटेरों का नया वीडियो
ये भी पढ़ें:दारोगा समेत 3 पुलिसवाले सस्पेंड, तनिष्क लूटकांड का तीसरा आरोपी अरेस्ट;कार जब्त