Hindi Newsबिहार न्यूज़RJD government with majority in 2025 NDA departure certain Tejashwi Yadav claim

2025 में बहुमत के साथ आरजेडी की सरकार, NDA की विदाई तय; तेजस्वी यादव का दावा

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया है, कि 2025 के चुनाव में बहुमत के साथ आरजेडी और महागठबंधन की सरकार बनेगी, और बीजेपी, एनडीए की विदाई हो जाएगी। पिछली बार हम लोग सरकार बना ही लिए थे, लेकिन 5 सीटों पर बेइमानी कर दी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, वैशालीSat, 28 Dec 2024 07:01 PM
share Share
Follow Us on

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वैशाली के राघोपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने दावा किया, कि 2024 खत्म होते ही जैसे ही 2025 आएगा, वैसे ही बीजेपी और एनडीए की विदाई हो जाएगी। पिछली बार हम लोग सरकार बना ही लिए थे, लेकिन 5 सीटों पर बेइमानी कर दी। किसी को 12 तो किसी को 500 वोटों से हराया। हम लोगों को सिर्फ सात विधायक चाहिए थे, सरकार बनाने के लिए। लेकिन 2025 के चुनाव में बहुमत के साथ आरजेडी और महागठबंधन की सरकार बनाएंगे।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज हमारी सरकार नहीं है, तो बिदुपुर के जमींदारी घाट पर पीपा पुल का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। हमारी सरकार बनी तो दूसरे लेन पुल बनाया गया। भाजपा वाले बोलते है तेजस्वी के क्षेत्र में कोई काम नहीं होगा। इससे पहले शनिवार को तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होने राज्य सरकार को कुछ लोगों के द्वारा हाईजैक कर लिए जाने का आरोप लगाया है। दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नाम की चीज नहीं है। राज्य में अफसरशाही होने के आरोप लगाया। बीपीएससी के आंदोलनरत अभ्यर्थियों की मांगों का समर्थन किया और पूरे राज्य में फिर से परीक्षा आयोजित किये जाने की मांग की।

ये भी पढ़ें:फैसला नहीं ले पा रहे सीएम, सिर्फ चेहरा रह गए; तेजस्वी ने नीतीश समेत NDA को घेरा

तेजस्वी ने प्रदेश में प्रशासनिक अराजकता का आरोप लगाया। शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए जारी बयान में उन्होंने छात्रों एवं परीक्षार्थियों पर पुलिस और अधिकारियों द्वारा की गयी पिटाई और उनके शारीरिक, मानसिक और आर्थिक पीड़ा पहुंचाने की चर्चा की। साथ ही, राज्य सरकार के शीर्ष नेतृत्व द्वारा संवेदना व्यक्त नहीं कर पाने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के वरीय सहयोगी उपमुख्यमंत्री की उपस्थिति में ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, माता सीता तथा महिला कलाकार को सरेआम मंच पर अपमानित कर रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार को लिखे पत्र का जवाब नहीं मिलने पर भी नाराजगी जतायी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें