Hindi Newsबिहार न्यूज़Remember before 2005 only Hindu Muslim Nitish Kumar lashed out at RJD in Belaganj

याद रखिए 2005 से पहले सिर्फ हिंदू-मुस्लिम... बेलागंज में आरजेडी पर बरसे नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में 2005 से पहले जिनका शासन था, वो अब वोट मांगने आते हैं। वो कोई काम नहीं किए थे, जब उन लोगों का बिहार में राज था, तो सिर्फ हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता रहा था। वो वक्त भूलिएगा नहीं।

sandeep हिन्दुस्तान, गयाSun, 10 Nov 2024 03:30 PM
share Share

बिहार उपचुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को गया जिले के बेलागंज में जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने बीते 19 सालों की एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। महागठबंधन पर कई हमले बोले, खासकर तौर पर उनके निशाने पर लालू यादव की आरजेडी रही। जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2005 से पहले जिनका शासन था, वो अब वोट मांगने आते हैं। वो कोई काम नहीं किए थे, जब उन लोगों का बिहार में राज था, तो सिर्फ हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता रहा था। शाम के बाद कोई घरों से बाहर नहीं निकलता था। वो वक्त भूलिएगा नहीं।

सीएम नीतीश ने कहा कि याद करिए जब हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा होता था। लेकिन अब सबकुछ खत्म करा दिया है। हम लोगों ने 2006 में ही कब्रिस्तान की घेराबंदी शुरू कराई। करीब 8 हजार कब्रिस्तानों की बाउंड्री वॉल कराई, और अभी एक हजार से ज्यादा और कब्रिस्तान हैं, जिन पर काम चल रहा है। जब मुसलमानों का काम किया, तो फिर हिंदुओं का भी काम किया। हम लोगों ने देखा कि बहुत जगह मंदिरों से कुछ लोग मूर्ति चोरी कर लेते हैं, गड़बड़ करते हैं। तब 60 साल से पुराने सभी मंदिरों की घेराबंदी का काम शुरू किया, जो अब भी जारी है।

ये भी पढ़ें:वाजपेयी ने मुझे CM बनाया था, हमसे दो बार गलती हो गई; BJP की रैली में बोले नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि चाहे हिंदू हो, मुस्लिम हो, सवर्ण हो, पिछड़ा हो, अति पिछड़ा हो, दलित हो, महादलित हो सभी के लिए हमने काम किया है। मुसलमान समुदाय के लिए हमने काफी काम किया है। मदरसों को सरकारी मान्यता दी गई, मदरसों के शिक्षकों को वही वेतन दिया, जो सरकारी शिक्षक को दिया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम लोगों को काम करने का मौका मिला, तो समाज के हर वर्ग के लिए काम किया, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली शामिल है।

ये भी पढ़ें:2005 से पहले बिहार में जंगलराज था, हम लोगों… रामगढ़ में RJD पर बरसे नीतीश

उन्होने कहा पहले सड़कें जर्जर थीं, स्वास्थ्य केंद्र बदहाल थे, स्कूलों में बच्चे कम पढ़ने जाते थे। बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया। स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए पोशाक योजना शुरू कराई। हर क्षेत्र में काम किया गया है। हर घर नल का जल, हर घर बिजली, हर घर शौचालय जैसे तमाम काम कराए। 24 लाख लोगों को रोजगार मिल चुका है, 7 लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी मिल चुकी है। चुनाव से पहले तक 12 लाख सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया जारी है। इस दौरान नीतीश कुमार ने जदयू की प्रत्याशी मनोरमा देवी को जिताने की अपील की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें