मुंगेर विवि अतिथि प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष की कुलपति से शिष्टाचार भेंट
खड़गपुर से डॉ. अमर कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डी.जे. कॉलेज, मुंगेर से डॉ. अमरेश दास, डॉ. उज्जवल तथा बीआरएम कॉलेज, मुंगेर से डॉ. बिरला उपस्थित रहे। इस सं

मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय अतिथि प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डॉ. यादवेंदु रणधीर के नेतृत्व में अतिथि प्राध्यापकों का एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार से से एक शिष्टाचार भेंट की। इस प्रतिनिधिमंडल में हरि सिंह कॉलेज कॉलेज, ह. खड़गपुर से डॉ. अमर कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डी.जे. कॉलेज, मुंगेर से डॉ. अमरेश दास, डॉ. उज्जवल तथा बीआरएम कॉलेज, मुंगेर से डॉ. बिरला उपस्थित रहे। इस संबंध में डॉ. रणधीर ने बताया कि, इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य अतिथि प्राध्यापकों के 5 माह से लंबित मानदेय भुगतान की मांग करना था। मुलाकात में कुलपति ने अतिथि प्राध्यापकों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट किया है कि, भुगतान के लिए वित्त पदाधिकारी को राजभवन से अनुमति मिलनी शेष है।
अनुमति प्राप्त होते ही सभी अतिथि प्राध्यापकों के मानदेय का भुगतान शीघ्र कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।