Power Outages Disrupt Life in Capital Amid Rising Summer Demand रात में ट्रिपिंग से नींद हराम, शंकुतला मिश्रा उपकेंद्र पर हंगामा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPower Outages Disrupt Life in Capital Amid Rising Summer Demand

रात में ट्रिपिंग से नींद हराम, शंकुतला मिश्रा उपकेंद्र पर हंगामा

Lucknow News - गर्मी के मौसम में बिजली की मांग बढ़ने पर राजधानी में बिजली की कटौती से लोग परेशान हो गए हैं। कई उपकेंद्रों में तकनीकी दिक्कतें आईं, जिससे लोगों को रात भर अंधेरे में रहना पड़ा। स्थानीय निवासियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 16 May 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
रात में ट्रिपिंग से नींद हराम, शंकुतला मिश्रा उपकेंद्र पर हंगामा

गर्मी में बिजली की मांग बढ़ते ही ट्रिपिंग ने राजधानी वासियों की नींद हराम कर दी है। बुधवार रात शंकुतला मिश्रा उपकेंद्र में बिजली की आवाजाही से परेशान लोगों ने हंगामा किया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बिजली न आने पर उपकेंद्र पर फोन किया लेकिन कर्मचारियों ने बात नहीं की। वहीं हंगामा बढ़ने पर कर्मचारियों ने फाल्ट को दुरुस्त कर बिजली चालू कराई। उधर, सराय फाटक के पास ट्रांसफॉर्मर में दिक्कत से बिजली सप्लाई बाधित रही। नादरगंज उपकेंद्र के मानसरोवर योजना सेक्टर-ओ में बिजली सप्लाई ठप हो गई। स्थानीय निवासी रमेश चन्द्र ने कई बार जेई, एसडीओ और एक्सईएन को फोन किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

नतीजतन उन्हें रात भर अंधेरे में गुजारनी पड़ी। इसके अलावा इक्का स्टैंड उपकेंद्र की 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन हो गई। इससे बड़े इलाके में बिजली सप्लाई ठप रही। चौपटिया के तंबाकू मंडी में एबीसी लाइन में आग लग गई। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन लोगों ने उपकेंद्र पर फोनकर बिजली सप्लाई बंद की। महानगर में ट्रांसफॉर्मर के पास आग लग गई। जवाहर भवन उपकेंद्र में ब्रेकडाउन हो गया। उतरेठिया उपकेंद्र के निलमथा में बिजली की आवाजाही से लोग परेशान रहे। फैजुल्लागंज और दाउद नगर में तकनीकी दिक्कतों के कारण रात में बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसके अलावा गोमतीनगर, राजाजीपुरम, आलमबाग, इंद्रलोक कॉलोनी, चिनहट, इंदिरानगर, बंगला बाजार, आशियाना व वृंदावन सहित बड़े इलाके में अनुरक्षण कार्य के कारण बिजली सप्लाई बाधित रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।