Pankaj Kumar Verma Appointed ADM Finance in Mathura Known for Free Coaching Initiative मथुरा के एडीएम (वित्त) बने पंकज कुमार वर्मा, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsPankaj Kumar Verma Appointed ADM Finance in Mathura Known for Free Coaching Initiative

मथुरा के एडीएम (वित्त) बने पंकज कुमार वर्मा

Mathura News - मथुरा में एडीएम वित्त के पद पर पंकज कुमार वर्मा की नियुक्ति की गई है। वे मूल रूप से लखीमपुर खीरी के निवासी हैं और विभिन्न जिलों में सेवा दे चुके हैं। उनकी पहचान गरीब विद्यार्थियों के लिए मुफ्त कोचिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराFri, 16 May 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
मथुरा के एडीएम (वित्त) बने पंकज कुमार वर्मा

मथुरा। शासन ने जनपद में एडीएम वित्त के पद पर महराजगंज में इसी पद पर तैनात पंकज कुमार वर्मा को मथुरा भेजा है, जबकि मथुरा में एडीएम वित्त के पद पर तैनात योगानंद पांडेय का स्थानांतरण अयोध्या में एडीएम (सिटी) के पद किया है। पंकज वर्मा मूल रूप से लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं। महराजगंज से पहले वह अम्बेडकर नगर, फिरोजाबाद, अलीगढ़, बिजनौर में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। मथुरा में एडीएम पद पर यह उनकी तीसरी पोस्टिंग है। यूपी पीसीएस 2010 में यूपी में चौथा स्थान हासिल करने वाले एडीएम पंकज कुमार वर्मा की प्रशासनिक सेवा के साथ-साथ प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रहे गरीब व कोचिंग के लिए मंहगा शुल्क न चुका पाने वाले मेधावियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग सेंटर सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका के माध्यम से मदद करने की वजह से अपनी अलग पहचान रखते हैं।

2021 की यूपी पीसीएस परीक्षा में मुफ्त कोचिंग लेने वाले 12 मेधावियों का चयन हो चुका है। अपने जीवन के संघर्षों को देखते हुए उनके मन में शुरु से ही गरीब व फीस न दे पाने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रशासनिक सेवा की फ्री कोचिंग शुरु करने का सपना था, जिसे उन्होंने अलीगढ़ में अपनी तैनाती के समय वर्ष 2016 में तहसील के एक हाल में फ्री कोचिंग शुरु करके किया। इसके बाद महाराजगंज में अपनी पोस्टिंग के दौरान भी उन्होंने प्रशासनिक सेवा की तैयारी करने वाले गरीब व असहाय विद्यार्थियों के लिए फ्री कोचिंग शुरू की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।