आवंटित धनराशि लैप्स होने पर कारण बताओ नोटिस
Firozabad News - नगर आयुक्त ने उपवन योजना के अंतर्गत आवंटित धनराशि के लैप्स होने पर निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता और अधिशासी अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह राशि एक करोड़ सात लाख थी, जो 2025 में आवंटित की...

उपवन योजना के अंतर्गत शासन द्वारा आवंटित धनराशि के लैप्स होने पर नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एवं अधिशासी अभियंता को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नगर आयुक्त ऋषिराज ने निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता मनीष कुमार सिंह एवं अधिशासी अभियंता आशीष शुक्ला को जारी कारण बताओ नोटिस में कहा है कि तीन जनवरी 2025 को नगर विकास विभाग द्वारा नगर निगम उपवन योजना के तहत एक करोड़ सात लाख की धनराशि आवंटित की गई थी। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए थी। पांच मई 2025 को धनराशि आहरण को संपर्क किया तो कोषाधिकारी ने बताया कि धनराशि लैप्स हो गई है।
निर्माण विभाग में शिथिल पर्यवेक्षण एवं अधीनस्थों की लापरवाही के कारण राशि का आरंभ समय से कोषागार से नहीं किया जा सका। इसका जवाब देने के लिए तीन दिन का समय है अन्यथा प्रतिकूल कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।