Hindi Newsबिहार न्यूज़Rahul Gandhi called Nitish Government caste census fake says Bihar was fooled

राहुल गांधी ने नीतीश की जाति जनगणना को फेक बताया, बोले- बिहार को बेवकूफ बनाया गया

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पटना में कांग्रेस के संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार में हुई जाति आधारित गणना को फर्जी बताया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 18 Jan 2025 03:52 PM
share Share
Follow Us on

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीतीश सरकार द्वारा बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना (जाति जनगणना) को फेक यानी फर्जी बताया है। उन्होंने दावा किया कि इसके जरिए लोगों को बेवकूफ बनाया गया। पटना में कांग्रेस के संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह उन्होंने यह बात कही। राहुल गांधी ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर आरक्षण की 50 फीसदी वाली दीवार को तोड़कर इसकी सीमा बढ़ाई जाएगी। साथ ही देशभर में जाति जनगणना करवाई जाएगी, जिससे यह पता चल पाएगा कि किस वर्ग की कितनी आबादी है और उसकी कितनी हिस्सेदारी है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंचे। बापू सभागार में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस सम्मेलन में दलित, आदिवासी, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के राज्यभर से आए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि आरक्षण 50 फीसदी से ज्यादा होना चाहिए और देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए। वह इसको लेकर संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि समाज में जिस वर्ग की जितनी भागीदारी है, उनकी जितनी संख्या है, उस हिसाब से ही उनकी हिस्सेदारी भी तय होनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीतने पर देश का संविधान बदल देने की बात की थी लेकिन हम लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया।

ये भी पढ़ें:विधायक-सांसदों को पावर नहीं, 90 अफसर बजट बांट रहे; बिहार में गरजे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने जाति जनगणना को एक्स-रे करार दिया। इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। इसके बाद आगे की कार्य योजना बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि हम बिहार वाली जाति जनगणना नहीं कराएंगे। इन लोगों (एनडीए सरकार) ने जो फेक जाति जनगणना की, यह बेवकूफ बनाने का काम किया गया।

महागठबंधन सरकार में हुई थी जाति आधारित गणना

बिहार में साल 2023 में जाति आधारित गणना कराई गई थी। इसे जाति एवं आर्थिक सर्वे नाम दिया गया था। राहुल गांधी ने इस जाति गणना को फर्जी करार दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि जब यह सर्वे हुआ, तब बिहार मेें नीतीश कुमार के नेतृत्व मेें महागठबंधन की सरकार थी। राहुल की कांग्रेस पार्टी भी इस सरकार का हिस्सा थी। यहां तक कि बिहार में मौजूदा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इसका श्रेय भी आरजेडी और कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार को देते रहे हैं। अब राहुल गांधी ने इसे फेक करार दिया है, जिसे लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें