लायंस क्लब ऑफ मुंगेर वामा द्वारा शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित
रा शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित मुंगेर, एसं। जल ही जीवन है के संदेश को साकार करते हुए लायंस क्लब ऑफ मुंगेर, वामा ने गुरुवार को लायन रेणु जैन के आवास पर

मुंगेर, एसं। जल ही जीवन है के संदेश को साकार करते हुए लायंस क्लब ऑफ मुंगेर, वामा ने गुरुवार को लायन रेणु जैन के आवास परिसर में 'एक दिन एक गतिविधि' कार्यक्रम के तहत शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें आम लोगों एवं राहगीरों को शरबत पिलाया गया। इसके साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से गर्मी में आमजन को राहत देने और जल संरक्षण का संदेश देने का भी प्रयास किया गया। मौके पर सचिव लायन पूनम कंधवे, कोषाध्यक्ष दीप देवी, डॉ. शशिलता, आशा चन्द्रा, सरिता गुप्ता, रेणु जैन, पूनम मंडल, सीमा गुप्ता, कविता जैन, हर्ष टहलानी, सुमन गुप्ता और कंचन टहलानी सहित कई सदस्य उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।