Hindi Newsबिहार न्यूज़Principal stealing mid day meal eggs in school DEO takes action after video viral

स्कूल में मिड डे मील का अंडा चोरी करते प्रिंसिपल का वीडियो वायरल, डीईओ ने लिया ऐक्शन

वैशाली जिले के लालगंज में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल का मिड डे मील के अंडे चुराते हुए वीडियो पिछले दिनों वायरल हो गया। इस पर डीईओ ने ऐक्शन लेते हुए प्रधानाध्यापक को नोटिस भेजा।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 19 Dec 2024 11:17 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के वैशाली जिले से एक रोचक मामला सामने आया है। एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल का अंडा चोरी करते हुए वीडियो वायरल हो गया। मिड डे मील के तहत छात्र-छात्राओं को बांटे जाने वाले अंडों को वे टेंपो से ही चोरी करते पकड़े गए। वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) ने प्रधानाध्यापक को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण भी मांगा है। यह मामला लालगंज प्रखंड के रिखर का बताया जा रहा है।

रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला बीते 12 दिसंबर का बताया जा रहा है। प्रधानाध्यापक का अंडा चुराते हुए वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंचे और हंगामा कर दिया। इसके बाद शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों तक यह मामला पहुंचा। डीईओ ने तुरंत प्रधानाध्यापक को नोटिस भेजकर इस मामले की जांच के निर्देश दिए। लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:बिहार में टीचर ट्रांसफर अभी नहीं, नियोजित शिक्षकों के लिए क्या हैं नए नियम?

बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग की ओर से अंडा चोरी कर सरकार की छवि खराब करने वाले प्रधानाध्यापक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। प्रधानाध्यापक के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है। प्रधानाध्यापक का नाम सुरेश सहनी बताया जा रहा है। हालांकि, उन्होंने अंडा चोरी करने के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि उन्होंने अंडे लेकर रसोइया को दे दिए थे। रसोइया ने अंडों को कार्यालय में रख दिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें