ब्लड प्रेशर साइलेंट किलर, खतरों को समझना जरूरी : एसीएमओ
Maharajganj News - महराजगंज में उच्च रक्तचाप दिवस पर गोष्ठी और हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने इसे 'साइलेंट किलर' बताया और इसके प्रभावी प्रबंधन पर जोर दिया। नियमित जीवनशैली और व्यायाम से इसे...

महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। सीएमओ कार्यालय सभागार में उच्च रक्तचाप दिवस पर गोष्ठी और हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि उच्च रक्तचाप एक साइलेंट किलर है। इसलिए इससे खतरों को समझना और प्रभावी प्रबंधन जरूरी है। नियमित जीवनशैली एवं व्यायाम अपना कर इसे नियंत्रित कर सकते हैं। उन्होंने बताया गैरसंचारी रोगों के प्रति स्वास्थ्य विभाग संवेदनशील है। ब्लड प्रेशर और सुगर की जांच नियमित रूप कराते रहना चाहिए। सभी सीएचसी, पीएचसी और आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों पर ब्लड प्रेशर और सुगर की दवाएं उपलब्ध हैं। एसीएमओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि ब्लड प्रेशर दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य उच्च रक्तचाप के बारे में जागरूकता बढ़ाना, इसके खतरों को समझना और प्रभावी प्रबंधन को बढ़ावा देना है।
समय से उच्च रक्तचाप की जानकारी न होने से व्यक्ति हृदय रोग, स्ट्रोक और गुर्दे की बीमारी की चपेट में आ सकता है। डिप्टी सीएमओ डॉ. वीर विक्रम सिंह ने कहा रक्तचाप की नियमित जांच और इसे नियंत्रित करने के लिए ध्यान देना महत्वपूर्ण है। डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह कहा कि अगर किसी को बीपी की शिकायत रहती है तो उसे नमक का प्रयोग संतुलित करना चाहिए। गोष्ठी को जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. नीलोत्पल कुमार, सहायक जिला मलेरिया अधिकारी अनिल चौरसिया ने आवश्यकताओं को न्यूनतम रखने तथा तनाव मुक्त जिन्दगी जीने की पहल की। गोष्ठी में डीपीएम नीरज सिंह, मुकेश त्रिपाठी,आरकेएसके के जनपदीय सलाहकार शिवेंद्र प्रताप श्रीवास्तव, चीफ फार्मासिस्ट सतेंद्र सिंह,आदित्य पांडेय, अक्षय कुमार, दुर्गेश सिंह आदि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।